धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते इन्द्रूनाग में पैराग्लाइडिंग साइट पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. मृतक धर्मशाला के दाढनु इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिला जानकारी के मुताबिक पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रूनाग से पायलट उड़ान भर रहा था. इसी दौरान टेकऑफ में मदद करने वाला सहयोगी भी उनके साथ लटक गया. हवा में कुछ देर तक लटकने के बाद पैराशूट से हाथ छूट गया. जिससे सहयोगी की गिरने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी धर्मशाला की इंद्रूनाग में ऐसा ही हादसा सामने आ चुका है. उस हादसे में भी पायलट और सवारी के साथ एक सहयोगी पैराशूट से लटक गया था. गिरने की वजह से उसकी भी मौत हो गई थी. इसके बाद एक बार फिर से ऐसा ही हादसा होने से समस्त लोगों में दुख है. इतना ही नहीं लोग पैराग्लाइडिंग साइट पर टूरिस्ट की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
वहीं, एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद का कहना है कि स्थानीय पुलिस मृतक की डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करा रही है. इसके अलावा पैराशूट पायलट के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पूरे देश में कांग्रेस की हालत बिना दूल्हे वाली 'बारात' जैसी है: अनुराग ठाकुर