धर्मशालाः देश को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने के उद्देश्य से गुरुवार को स्मार्ट सिटी धर्मशाला में साइकिल रैली आयोजित की गई. रैली में करीब 77 युवाओं ने भाग लिया. रैली को हरी झंडी दिखाकर धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने रवाना किया. साइकिल रैली गांधी पार्क धर्मशाला से शुरू होकर कोतवाली बाजार, खनियारा, सेक्रेट हार्ट चौक से होते हुए खेल परिसर धर्मशाला में संपन्न हुई.
वहीं, रैली में पहला स्थान अजय ने हासिल किया. इन्हें 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया. वहीं, तेन्जिन ने दूसरा और प्रतीक ने तीसरा स्थान हासिल किया. इन्हें 10 और 5 हजार रुपये के पुरस्कारों से नवाजा गया. जहां पर विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कारों से नवाजा गया, वहीं अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स दिए गए.
साइकिल रैली में 12 साल के बच्चों से लेकर युवाओं सहित 65 वर्षीय व्यक्ति ने भी भाग लिया. रैली को लेकर युवाओं में खासा क्रेज नजर आया. युवाओं का कहना था कि स्मार्ट सिटी को इस तरह के आयोजन हर महीने करवाने चाहिए, जिससे अधिक से अधिक युवा इस तरह की रैलियों में भाग लेकर खुद को फिट रखने के साथ समाज को भी फिट रहने का संदेश दे सकें.
वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इंडिया साइक्लस फॉर चेंज शुरू किया है, जो कि स्मार्ट सिटी में किया जा रहा है. इससे पहले भी मैक्लोडगंज में इस तरह की रैली की गई है. लगभग 11 किलोमीटर ट्रैक रैली के लिए तय किया गया था. उन्होंने कहा कि बड़े ट्रैक के साथ-साथ छोटे-छोटे ट्रैक भी बनाने जा रहे हैं. लगभग 77 लोगों ने रैली के लिए अप्लाई किया था और करीब सभी लोग रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
ये भी पढे़ं- PM की सुरक्षा को लेकर नहीं होगी कोई चूक, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: संजय कुंडू
ये भी पढे़ं- PM के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुई साहसिक गतिविधियां, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी