धर्मशालाः केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन में 20 मई से देश के कुछ जिलों में रियायत दिए जाने का ऐलान किया गया था. इसी कड़ी में डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कर्फ्यू के दौरान जिला में दी जाने वाली रियायतों के बारे में जानकारी दी.
डीसा कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि मीट, मछली, अंडों, चश्मे की दुकानें अब 8 से 11 बजे तक खुली रहेंगी. इसके आलावा बुक्स शॉप और आईटी की दुकानें अब सप्ताह में दो दिन सोमवार और वीरवार को खुली रहेंगी. ऑटो, ट्रैक्टर, ट्रक रिपेयर, बेल्डिंग रिपेयर शॉप और कृषि सामानों से जुड़ी दुकानें भी अब खुलेंगी.
राकेश प्रजापति ने कहा कि बैंक, एटीएम और कृषि का काम पहले की तरह ही जारी रहेगा. साथ ही इंश्योरेंस कंपनी भी अपना कार्यालय खोल सकते हैं. इसके अलावा माइनिंग का काम जारी रहेगा. कुरियर सेवा को भी शुरू किया जाएगा. ई-कॉमर्स फिलहाल दवाइयां, बेबी प्रोडक्ट्स और फूड आइटमस को ही डिलीवर कर सकेंगे. इंडस्ट्री को भी खोल दिया गया है, लेकिन इसके लिए एसडीएम से इजाजत लेना जरुरी होगा.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान जरूरी काम के लिए समय 8 से 11 बजे तक ही रहेगा. इस दौरान लोग नजदीकी दुकानों पर ही जाकर सामान ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई बिना अनुमति के घूमता पाया गया तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि जिला के बाहर और अंदर आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. छूट को बढ़ाने का उद्देश्य है कि अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके, लेकिन लोगों को किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें- बिना राशन कार्ड वाले व्यक्ति को भी मिलेगा राशन, SDM ने दी जानकारी