कांगड़ा: जमीनी विवाद के चलते छेड़छाड़, लड़ाई-झगड़ा व मारपीट के मामले में ज्वालाजी थाने में क्रोस एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिसे ने पक्ष के बयान के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं की तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल शिकायतकर्ता रीना देवी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके ही गांव धनोट के जगदीप उसके सपुत्र अमित व सुमित सिंह ने उसके साथ जमीनी विवाद के चलते छेड़छाड़, लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की है. इसी मामले को लेकर शिकायतकर्ता जगदीप सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रीना देवी और उसका भाई दीपक कुमार ने दोनों ने जमीनी विवाद के चलते उसके साथ व दोनों पुत्रों के साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की है.
थाना प्रभारी ज्वालाजी पुरषोत्तम धीमान ने बताया कि मारपीट व छेड़छाड़ के मामले को लेकर थाने में क्रोस एफआई आर दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.