कांगड़ा: पूरे देश में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस जवाली व कांग्रेस मंडल जवाली द्वारा कांगड़ा-चंबा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय इंद्र कर्ण व पूर्व मंत्री चन्द्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में नागरिक संशोधन एक्ट का विरोध किया गया.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय इंद्र कर्ण ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश पर काला कानून थोपने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब मोदी राज का अंत हो चुका है और जनता मोदी राज से तंग हो गई है. साथ उन्होंने उपचुनाव में मिली हार का ठीकरा पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर फोड़ा है और इस संबंध में लिखित शिकायत कांग्रेस हाईकमान को भेजी है.
चन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि जवाली के भाजपा विधायक तो कहते थे कि वो जीत गए तो कभी विदेश नहीं जाएंगे और जनता के बीच ही रहेंगें. उन्होंने कहा कि अब विधायक बताएं कि वो कहां हैं.