ETV Bharat / city

KANGRA: मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे युकां कार्यकर्ता गिरफ्तार, CM गो बैक के लगाए नारे

कांगड़ा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers arrested in Kangra) को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी युकां कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग साइट पर जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इन्हें बीच में ही पकड़ लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहसबाजी भी हुई.

CM Jairam Thakur in Kangra
कांगड़ा में सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 2:40 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत (Congress workers arrested in Kangra) में लिया है. सभी युकां कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग साइट पर जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इन्हें बीच में ही पकड़ लिया. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को कांगड़ा जिले (CM Jairam kangra tour) के प्रवास पर हैं. मुख्यमंत्री कांगड़ा के इंदौरा में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेने पहुंचे हुए हैं. वहीं, उनके कांगड़ा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहसबाजी भी हुई.

इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कटोच और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री गो बैक के नारे भी लगाए. मनमोहन कटोच ने पहले ही दावा किया था कि मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाएंगे. ऐसे में मनमोहन कटोच और युकां कार्यकर्ता जब अपने निजी वाहनों से काले झंडे (Black flags to CM Jairam thakur) दिखने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे युकां कार्यकर्ता गिरफ्तार.

इस बीच युकां कार्यकर्ताओं ने पुलिस और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. मनमोहन कटोच का आरोप है कि बीते चार सालों में इंदौरा का कोई विकास नहीं हुआ है और भाजपा के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. वहीं, जब चुनावी नजदीक आ रहे हैं, तो सरकार को इंदौरा की याद आई है.

ये भी पढ़ें: जब सीएम बोले- विक्रमादित्य के सामने नहीं नाचूंगा, नहीं तो ये कहते हैं जयराम नाटी डालता है

धर्मशाला: कांगड़ा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत (Congress workers arrested in Kangra) में लिया है. सभी युकां कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग साइट पर जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इन्हें बीच में ही पकड़ लिया. दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को कांगड़ा जिले (CM Jairam kangra tour) के प्रवास पर हैं. मुख्यमंत्री कांगड़ा के इंदौरा में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेने पहुंचे हुए हैं. वहीं, उनके कांगड़ा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहसबाजी भी हुई.

इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कटोच और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री गो बैक के नारे भी लगाए. मनमोहन कटोच ने पहले ही दावा किया था कि मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाएंगे. ऐसे में मनमोहन कटोच और युकां कार्यकर्ता जब अपने निजी वाहनों से काले झंडे (Black flags to CM Jairam thakur) दिखने जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे युकां कार्यकर्ता गिरफ्तार.

इस बीच युकां कार्यकर्ताओं ने पुलिस और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. मनमोहन कटोच का आरोप है कि बीते चार सालों में इंदौरा का कोई विकास नहीं हुआ है और भाजपा के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. वहीं, जब चुनावी नजदीक आ रहे हैं, तो सरकार को इंदौरा की याद आई है.

ये भी पढ़ें: जब सीएम बोले- विक्रमादित्य के सामने नहीं नाचूंगा, नहीं तो ये कहते हैं जयराम नाटी डालता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.