कांगड़ा: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने सदन में महंगाई, इन्वेस्टर्स मीट, रेरा सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग की जिसे खारिज कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष के चर्चा के लिए मना करने पर नाराज विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की और वॉकआउट किया.
इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने प्याज की मालाएं पहन कर और पोस्टर लहराकर अपना विरोध जताया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सत्र के पहले दिन नियम 67 के तहत इन्वेस्टर्स मीट में धांधलियों को लेकर चर्चा की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए जिसको लेकर कांग्रेस श्वेत पत्र की मांग कर रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम के कहने पर विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के प्रस्ताव को खारिज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीएम और स्पीकर ही सदन को चलाना चाहते है तो यह सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का मामला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्पीकर को ये याद रखना चाहिए कि विधानसभा सिर्फ भाजपा की नहीं सभी दलों की है.
ये भी पढ़ें: विधायकों को खाने पर मिलने वाली सब्सिडी अगले बजट सत्र से होगी बंद