ETV Bharat / city

हिमाचल में हेल्थ वर्करों को महीनों से नहीं मिला वेतन, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने CM को लिखा पत्र

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:59 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने (Congress National Secretary Raghuveer Singh Bali) कोरोना फ्रंट वॉरियर की महीनों से रुकी सैलरी पर सरकार के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है. आरएस बाली ने वार्ड ब्वॉय और नर्सेज की रुकी हुई सैलरी का मुद्दा उठाते हुए इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को (Raghuveer Bali wrote letter to CM) भी एक पत्र (CM Jairam on health workers) भी लिखा है. उन्होंने मांग उठाई है कि जल्द वॉर्ड ब्यॉय, नर्सेज समेत तमाम फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर के वेतन का भुगतान किया जाए, नहीं तो सरकार को इसके दूरगामी परिणाम झेलने होंगे.

Congress National Secretary Raghuveer Bali wrote a letter to the CM o
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने सीएम को लिखा पत्र

कांगड़ा: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने कोरोना फ्रंट (Congress National Secretary Raghuveer Singh Bali) वॉरियर की महीनों से रुकी सैलरी पर सरकार के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है. आरएस बाली ने वार्ड ब्वॉय और नर्सेज की रूकी हुई सैलरी का मुद्दा उठाते हुए इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी एक पत्र भी लिखा (Raghuveer Bali wrote letter to CM) है. पत्र में आरएस बाली ने लिखा है कि आज विवश होकर मुझे उन लोगों के लिए आवाज उठानी पड़ रही है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की और बदले में इन लोगों को सरकार से सिवाय अनदेखी और असंवेदनशीलता के कुछ नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में जब लोग घरों से निकल नहीं रहे थे, ऐसे माहौल में सिर पर कफन बांधकर सेवा करने वाले हजारों वार्ड ब्वॉय और नर्सेज समेत (Ward Boys and Nurses) फ्रंट वॉरियर के साथ आज सरकार दुर्व्यवहार कर रही है. इन लोगों को बीते दो महीने से सैलरी नहीं दी गई है. जब मुझे यह बात पता चली कि महामारी के दौर में अगली कतार में रहकर लोगों की सेवा करने वाले वार्ड ब्वॉय और नर्सेज आज अपना सही से चूल्हा नहीं जला पा रहे तो मुझे बड़ी पीड़ा हुई.

ये भी पढ़ें: बीएड को जेबीटी का हक देने पर भड़के जेबीटी प्रशिक्षु, आवाज की बुलंद

कोरोना के नए वेरिएंट से (New Corona variants in Himachal) देश में अब दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि कहां तो सरकार आगे की लड़ाई का खाका बनाती, लेकिन सरकार उल्टा फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर की सैलरी रोककर बैठी है. साथ ही इनकी नियुक्तियों पर भी तलवार लटकी है. उन्होंने कहा कि पिछली लहर के दौरान सरकार ने वार्ड ब्वॉय और दूसरे मेडिकल स्टाफ की भर्ती की (Medical staff recruitment Himachal) थी, लेकिन आज की तारीख में इन लोगों को इनकी सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में उन्होंने वार्ड ब्वॉय और नर्सेज को दो महीने से सैलरी नहीं दिए जाने का यह मसला उठाया है.

रघुवीर सिंह बाली प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सरकार पेंडिंग पड़ी सैलरी का भुगतान जल्द करे और तीसरी लहर से बचाने की दिशा में अपनी योजना प्रदेशवासियों को बताए. आरएस बाली ने कहा कि कोरोना के संक्रमणकाल में 4 लाख से ज्यादा लोग देश में इस महामारी का शिकार हो गए. बजाय महामारी के दौर में फ्रंट पर लड़ चुके वार्ड ब्वॉय और नर्सेज का हौसला बढ़ाने के उल्टा इनकी सैलरी रोककर इन्हें निराश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इनके त्याग और समर्पण की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि (Health workers not getting their salaries) अगर वॉर्ड ब्यॉय, नर्सेज समेत तमाम फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो इसके दूरगामी परिणाम होंगे.

ये भी पढ़ें: दिव्यांग शिखा शर्मा के लिए हमीरपुर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने बढ़ाया मदद का हाथ

कांगड़ा: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर सिंह बाली ने कोरोना फ्रंट (Congress National Secretary Raghuveer Singh Bali) वॉरियर की महीनों से रुकी सैलरी पर सरकार के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है. आरएस बाली ने वार्ड ब्वॉय और नर्सेज की रूकी हुई सैलरी का मुद्दा उठाते हुए इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी एक पत्र भी लिखा (Raghuveer Bali wrote letter to CM) है. पत्र में आरएस बाली ने लिखा है कि आज विवश होकर मुझे उन लोगों के लिए आवाज उठानी पड़ रही है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की और बदले में इन लोगों को सरकार से सिवाय अनदेखी और असंवेदनशीलता के कुछ नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में जब लोग घरों से निकल नहीं रहे थे, ऐसे माहौल में सिर पर कफन बांधकर सेवा करने वाले हजारों वार्ड ब्वॉय और नर्सेज समेत (Ward Boys and Nurses) फ्रंट वॉरियर के साथ आज सरकार दुर्व्यवहार कर रही है. इन लोगों को बीते दो महीने से सैलरी नहीं दी गई है. जब मुझे यह बात पता चली कि महामारी के दौर में अगली कतार में रहकर लोगों की सेवा करने वाले वार्ड ब्वॉय और नर्सेज आज अपना सही से चूल्हा नहीं जला पा रहे तो मुझे बड़ी पीड़ा हुई.

ये भी पढ़ें: बीएड को जेबीटी का हक देने पर भड़के जेबीटी प्रशिक्षु, आवाज की बुलंद

कोरोना के नए वेरिएंट से (New Corona variants in Himachal) देश में अब दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि कहां तो सरकार आगे की लड़ाई का खाका बनाती, लेकिन सरकार उल्टा फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर की सैलरी रोककर बैठी है. साथ ही इनकी नियुक्तियों पर भी तलवार लटकी है. उन्होंने कहा कि पिछली लहर के दौरान सरकार ने वार्ड ब्वॉय और दूसरे मेडिकल स्टाफ की भर्ती की (Medical staff recruitment Himachal) थी, लेकिन आज की तारीख में इन लोगों को इनकी सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में उन्होंने वार्ड ब्वॉय और नर्सेज को दो महीने से सैलरी नहीं दिए जाने का यह मसला उठाया है.

रघुवीर सिंह बाली प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सरकार पेंडिंग पड़ी सैलरी का भुगतान जल्द करे और तीसरी लहर से बचाने की दिशा में अपनी योजना प्रदेशवासियों को बताए. आरएस बाली ने कहा कि कोरोना के संक्रमणकाल में 4 लाख से ज्यादा लोग देश में इस महामारी का शिकार हो गए. बजाय महामारी के दौर में फ्रंट पर लड़ चुके वार्ड ब्वॉय और नर्सेज का हौसला बढ़ाने के उल्टा इनकी सैलरी रोककर इन्हें निराश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इनके त्याग और समर्पण की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि (Health workers not getting their salaries) अगर वॉर्ड ब्यॉय, नर्सेज समेत तमाम फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो इसके दूरगामी परिणाम होंगे.

ये भी पढ़ें: दिव्यांग शिखा शर्मा के लिए हमीरपुर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने बढ़ाया मदद का हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.