कांगड़ाः जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र देहरा में कांग्रेस नेता हरिओम शर्मा ने डीसी राकेश शर्मा को पत्र लिखकर देहरा विधायक द्वारा करोना वायरस की महामारी के समय में राजनीति करने का आरोप लगाया है.
देहरा कांग्रेस के अध्यक्ष का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान प्रवासियों और गरीब लोगों की मदद के लिए जुटाए गए राशन को लेकर देहरा विधायक फोटो खिंचवा कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक होशियार सिंह लाकडाउन के बावजूद भी स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक खुद को प्रशासनिक अधिकारियों के पास जमा करवाए जा रहे राशन के वितरण की देखरेख करने की बात कह रहे हैं.
उन्होंने डीसी कांगड़ा से मांग करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएं ताकि संस्थाओं और अन्य लोगों को ठेस ना पहुंचे. उन्होंने विधायक के स्वच्छंद विचरण पर शीघ्र जनहित में रोक लगाई जाने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें- Lock Down में प्रदेश के अंदर और बाहर फंसे हिमाचलियों की चिंता, हेल्पलाइन नंबर जारी