धर्मशाला: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता मंदिरों का रुख करने लगे हैं. चाहे वे कांग्रेस से हों, भाजपा या किसी अन्य दल से, चुनाव में जीत के लिए हर कोई मंदिरों में पहुंचकर हाजिरी लगा रहा है. रविवार को कांग्रेस के कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी पवन काजल भी चामुंडा माता मंदिर पहुंच कर जीत का आशीर्वाद मांगा.
पवन काजल के साथ पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सहित अन्य नेता भी मंदिर पहुंचे थे. वहीं पवन आज धर्मशाला विधानसभा में नुक्कड़ जनसभाओं हिस्सा लेगें. साथ ही, लोगों से खुद के लिए मतदान करने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, CM जयराम ठाकुर ने जताया शोक
आपको बता दें कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है. दोनों ही दलों के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं.