कांगड़ा: हैदराबाद में हुए वीभत्स रेप कांड को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा है और सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जिला के द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत के प्रशिक्षु शिक्षक और डीएवी कॉलेज के छात्रों ने सड़क पर उतरकर रोष प्रदर्शन किया.
बता दें कि द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत के प्रशिक्षु शिक्षक और डीएवी कॉलेज के छात्रों ने रोष प्रदर्शन करके गैंग रेप पीड़िता डॉ. प्रियंका रेड्डी के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की और तहसील सुपरिटेंडेंट निर्भय मिश्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
रैत महाविद्यालय की प्रशिक्षु छात्रा स्वाति ने बताया कि केंद्र सरकार को ऐसा सख्त कानून बनाना चाहिए कि बलात्कार जैसी हरकत करने वालों के मन में खौफ पैदा हो. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ऐसा कानून आना चाहिए,जिससे 24 घंटे के भीतर आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाए.
बता दें कि हैदराबाद के तेलगांना में 27 नवंबर को विटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ रात के नौ बजे चार आरोपियों ने गैंग रेप किया था और पीड़िता को जिंदा जला दिया था.