पालमपुर: प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार गद्दी समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार भेड़ पालन को और अधिक लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए नई योजनाओं की शुरुआत करेगी.
बीजेपी के कार्यकाल में मिला जनजातीय दर्जा- सीएम
सीएम जयराम ठाकुर पालमपुर में भेड़ पालन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम ने गद्दी समुदाय का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि साल 2000 में केंद्र और बीजेपी सरकार ने गद्दी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिया था.
गद्दी समुदायों की जायज मांगों पर करेंगे विचार- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में तीन नए नगर निगम पालमपुर, सोलन और मंडी बनाए हैं ताकि राज्य के बड़े और तीव्र गति से उभरते इन शहरों का सुनियोजित विकास सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि गद्दी समुदायों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा..
ये भी पढ़ें: भोरंज में जहरीले पदार्थ का सेवन कर मिस्त्री ने की खुदकुशी
वूल फेडरेशन के अध्यक्ष ने की सीएम की तारीफ
सम्मेलन में वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने मुख्यमंत्री के काम को सराहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं विनम्र पृष्ठभूमि के होने के कारण समाज के गरीब वर्ग के लोगों की विकासात्मक जरूरतों और उम्मीदों को अच्छी तरह समझते हैं. त्रिलोक कपूर ने कहा कि भेड़ और बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है.
ये भी पढ़ें: सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता
ये भी पढ़ें: डिस्काउंट, फ्री कैश के झांसे में ना आएं, जागरूक बन साइबर ठगों को ठेंगा दिखाएं