धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय प्रवास को लेकर सोमवार, 2 मई को जिला कांगड़ा (cm jairam thakur will be on kangra tour) में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से सुबह 10:10 पर उड़ान भरेगा. वहीं, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कांगड़ा हवाई अड्डे पर 10:45 बजे उतरेगा. कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत करेंगे. इसके बाद सीएम जयराम का काफिला 11 बजे शाहपुर के लिए रवाना हो जाएगा.
करीब 11:15 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला शाहपुर में पहुंचेगा. शाहपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शाहपुर के बस अड्डे का शिलान्यास (cm jairam thakur visit shahpur) करेंगे और इसी के साथ शाहपुर में बनने वाले नए पुलिस थाना की नींव भी रखेंगे. 11:35 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शाहपुर के ग्राउंड पहुंचेंगे. यहा पर सीएम विभिन्न विकासनात्मक योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम जयराम शाहपुर मैदान में उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.
करीब 1:45 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला वापस धर्मशाला (cm jairam thakur visit kangra) के लिए रवाना होगा. वहीं, 2:15 पर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस धर्मशाला पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भी रणनीति तैयार करेंगे. धर्मशाला के सर्किट हाउस में ही सीएम रात्रि में ठहरेंगे.
3 मई को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला कांगड़ा के लिए रवाना हो जाएगा. 10:45 पर मुख्यमंत्री कांगड़ा के बाईपास रोड पर पहुचेंगे. यहां मुख्यमंत्री द्वारा भगवान परशुराम संस्कृत भवन के आधार शिला रखेंगे. करीब 11:10 पर मुख्यमंत्री का काफिला कांगड़ा बाईपास से कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएगा. 11:30 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर करीब 11:45 पर वापस जिला मंडी के लिए उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें: मनरेगा में सामग्री खरीद और प्रशासनिक खर्च के लिए हिमाचल को 316. 80 करोड़ जारी