धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर द्वारा 12 दिसंबर को वचुर्अली स्कूल शिक्षा बोर्ड में उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ कुलगीत व प्रार्थनाओं को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम 15 दिसंबर के बाद होगा.
उन्होंने बताया कि सीएम द्वारा स्कूल शिक्षा बोर्ड के एक भवन का लोकार्पण किया जाना था और एक भवन का शिलान्यास होना था. साथ ही स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार किए गए कुलगीत और प्रार्थनाओं को रिलीज किया जाना था और प्रार्थना सभाओं का आयोजन किस तरह से हो, इस बारे एडवाइजरी जारी होनी थी.
दिल्ली दौरा के चलते कार्यक्रम स्थगित
इसके अतिरिक्त बोर्ड के त्रिभाषीय न्यूज लेटर संस्करण का भी विमोचन होना था, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर को किसी अन्य कार्य के लिए दिल्ली जाना पड़ा. उन्होंने बताया कि ऐसे में अब यह कार्यक्रम 15 दिसंबर के बाद कभी भी किए जा सकते हैं.
ये भी पढे़ं- BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल