ज्वालामुखी/कांगड़ा: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में उपचुनावों की आहट के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार सहित मां ज्वाला की पवित्र ज्योति के दर्शन किए. सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ज्वालामुखी मंदिर के पुजारियों ने आग्रह किया कि नवरात्रों के मद्देनजर हवन पर लगे हुए प्रतिबंध को हटा दिया जाए. जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हवन पर से प्रतिबंध जल्द हटा करकर श्रद्धालुओं को राहत दी जाए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस मौके पर ज्वालामुखी मंदिर के पुजारियों ने मां ज्वाला की फोटो समृति चिन्ह के तौर पर भेंट किया. इसके साथ ही एसडीएम धनवीर ठाकुर, तहसीलदार दीनानाथ और मंदिर न्यास सदस्यों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान कर मां का प्रसाद भी भेंट स्वरूप दिया.
ये भी पढ़ें :हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा
ये भी पढ़ें :उपचुनावों में हमारी ही होगी जीत, जल्द की जाएगी नामों की घोषणा: CM जयराम ठाकुर