कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल यानी बुधवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर कांगड़ा (CM Jairam thakur on Kangra tour) पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे शिमला के अनाडेल मैदान से कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेगा. वहीं, करीब 10:10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगा. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का जिला कांगड़ा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला 10:25 बजे कांगड़ा हवाई अड्डे से नगरोटा बगवां पठियार के लिए रवाना हो जाएगा.
इसके बाद 10:45 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला नगरोटा बगवां के पठियार में पहुंचेगा. इसके उपरांत मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भी शिरकत करेंगे. इसी के साथ मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पठियार नगरोटा बगवां की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दोपहर की भोजन की व्यवस्था भी नगरोटा बगवां में ही रहेगी.
इसके उपरांत 1:30 बजे मुख्यमंत्री का काफिला नगरोटा बगवां से कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएगा. 1:50 बजे मुख्यमंत्री कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 2:00 बजे उड़ान भरेगा. वही, 2:20 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बदुही हेलीपैड पर उतरेगा और 2:25 बजे मुख्यमंत्री का काफिला फॉरेस्ट रेस्ट हाउस बदुही के लिए रवाना हो जाएगा. करीब 2:45 बजे मुख्यमंत्री का काफिला फॉरेस्ट रेस्ट हाउस बदुही (Forest Rest House Baduhi) से चौगान नूरपुर के लिए रवाना हो जाएगा. उसके बाद 3:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नूरपुर के चौगान मैदान में पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा.
इसके उपरांत मुख्यमंत्री पब्लिक मीटिंग में भी भाग लेंगे. करीब 4:00 बजे मुख्यमंत्री का काफिला चौगान बाजार नूरपुर से बृजराज राज स्वामी टेंपल के लिए रवाना हो जाएगा. 4:10 बजे मुख्यमंत्री बृजराज स्वामी टेंपल में पहुंचेंगे और बृजराज स्वामी मंदिर का विजिट करेंगे. इसके उपरांत 4:20 बजे मुख्यमंत्री का काफिला बृजराज स्वामी टेंपल से वजीर राम सिंह पठानिया उद्यान के लिए रवाना हो जाएगा. 4:25 बजे मुख्यमंत्री का काफिला वजीर राम सिंह पठानिया उद्यान में पहुंचेगा, जहां पर मुख्यमंत्री वजीर राम सिंह पठानिया उद्यान की आधारशिला रखेंगे.
इसके उपरांत 4:35 बजे मुख्यमंत्री का काफिला वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक समिति के लिए रवाना हो जाएगा. वहीं, 4:40 बजे मुख्यमंत्री वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक समिति में पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री द्वारा वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक समिति की आधारशिला रखी जाएगी. करीब 4:50 बजे मुख्यमंत्री का काफिला वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक समिति से रवाना होगा. इसके बाद 5:05 बजे मुख्यमंत्री वापिस बदुही हेलीपैड पर पहुंचेंगे. 5:10 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर साईं ग्राउंड धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा और 5:50 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लाइन ग्राउंड धर्मशाला में उतरेगा.
इसके उपरांत 5:35 पर मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएगा. 5:45 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस धर्मशाला पहुंचेंगे और यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, 7:45 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस धर्मशाला (Circuit House Dharamshala) से पुलिस ग्राउंड के लिए रवाना होगा. इसके बाद 7:55 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड (Police Ground Dharamshala) में पहुंचेंगे और यहां पर आयोजित होने वाले समर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे. इसके उपरांत 9:00 बजे मुख्यमंत्री का काफिला वापिस सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव धर्मशाला के सर्किट हाउस में ही रहेगा.
वहीं, 3 जून को सुबह 8:15 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस से पुलिस ग्राउंड धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएगा. 7:55 बजे मुख्यमंत्री धर्मशाला के पुलिस मैदान में पहुंचेंगे, जहां पर मुख्यमंत्री ओपनिंग सेरेमनी ऑफ कांगड़ा वैली समर फेस्टिवल में भाग लेंगे. इसी के साथ मुख्यमंत्री बाइसिकल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं, धर्मशाला पुलिस मैदान से 8:45 बजे मुख्यमंत्री का काफिला साईं ग्राउंड धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएगा.