कांगड़ा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के 4 दिवसीय दौरे पर (Jairam thakur on Nadda tour) थे. ऐसे में एक बार फिर जेपी नड्डा का हिमाचल के जिला कांगड़ा में आने की बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला कांगड़ा में लोगों को संबोधित कर सकते हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को बैठक भी की गई है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांगड़ा कार्यक्रम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बुधवार की सुबह शिमला के लिए कांगड़ा से रवाना हो रहे थे. वहीं रवानगी से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कांगड़ा आने के कार्यक्रम की बात (JP Nadda Kangra tour) कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा के आने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं, इस अवसर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जमकर निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी पर क्या बोले मुख्यमंत्री: वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आप का वजूद बनने से पहले ही बिखर गया है जो लोग इनके साथ जुड़े थे, आज छोड़कर क्यों चले गए इस बात को इनको सोचना (Jairam thakur on aam aadmi party) चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांगड़ा का कार्यक्रम बन रहा है, जिसको लेकर पिछले कल बैठक भी की गई है. उन्होंने कहा कि 4 राज्यों की चुनावों में जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कांगड़ा आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी कसा तंज: वहीं, कांग्रेस पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी (Jairam thakur on congress) है ओर नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह व अन्य नेताओं का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता मजबूत कार्यकर्ता है और पार्टी दिन प्रतिदिन मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और चुनावों में जीत हासील करेगी. इस साल प्रदेश में होने वाले चुनावों में भाजपा की जीत तय है.
ये भी पढ़ें: भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की हमीरपुर में बैठक, मिशन रिपीट पर भाजपा नेताओं का मंथन