ETV Bharat / city

धर्मशाला में सीएम जयराम ने नवनिर्वाचित पंचायत राज प्रतिनिधियों से की शिष्टाचार भेंट

सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मशाला में नवनिर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायती राज और नगर निकायों के चुनावों में बीजेपी की विचाराधारा से जुड़े लोगों को जनता ने भरपूर समर्थन दिया है.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:03 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को देखते हुए प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगी. जिससे लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें.

सीएम की पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ बातचीत

सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मशाला में नवनिर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायती राज और नगर निकायों के चुनावों में बीजेपी की विचाराधारा से जुड़े लोगों को जनता ने भरपूर समर्थन दिया है.

बीजेपी विचार से जुड़े लोगों को लोगों ने दिया भरपूर समर्थन

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृतसंकल्प है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक कार्यक्रम और योजनाएं कार्यान्वित की हैं जिनकी बदौलत ही पंचायती राज चुनावों में लोगों ने बीजेपी विचार से जुड़े लोगों को भरपूर समर्थन दिया है.

सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू

जयराम ठाकुर ने कहा कि 14वें वित्तायोग ने ग्राम पंचायतों को वित्त वर्ष 2018-19 व 2019-20 में 850 करोड़ रूपये जबकि 15वें वित्तायोग की सिफारिश पर 214 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान किए हैं. सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत सभी योजनाओं का लेखा-जोखा सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जा रहा है. इससे पंचायतों में कार्यकुशलता व पारदर्शिता बढ़ेगी.

प्रतिनिधियों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि: सीएम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की है. पंचायत घरों में लोक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकें. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया, विधायक विशाल नैहरिया व रविंद्र धीमान और बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव से पहले CM पहुंचे धर्मशाला

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को देखते हुए प्रदेश सरकार उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगी. जिससे लोगों को ग्रामीण स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें.

सीएम की पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ बातचीत

सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मशाला में नवनिर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायती राज और नगर निकायों के चुनावों में बीजेपी की विचाराधारा से जुड़े लोगों को जनता ने भरपूर समर्थन दिया है.

बीजेपी विचार से जुड़े लोगों को लोगों ने दिया भरपूर समर्थन

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृतसंकल्प है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक कार्यक्रम और योजनाएं कार्यान्वित की हैं जिनकी बदौलत ही पंचायती राज चुनावों में लोगों ने बीजेपी विचार से जुड़े लोगों को भरपूर समर्थन दिया है.

सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू

जयराम ठाकुर ने कहा कि 14वें वित्तायोग ने ग्राम पंचायतों को वित्त वर्ष 2018-19 व 2019-20 में 850 करोड़ रूपये जबकि 15वें वित्तायोग की सिफारिश पर 214 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान किए हैं. सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत सभी योजनाओं का लेखा-जोखा सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जा रहा है. इससे पंचायतों में कार्यकुशलता व पारदर्शिता बढ़ेगी.

प्रतिनिधियों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि: सीएम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की है. पंचायत घरों में लोक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकें. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया, विधायक विशाल नैहरिया व रविंद्र धीमान और बीजेपी महामंत्री त्रिलोक कपूर भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव से पहले CM पहुंचे धर्मशाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.