कांगड़ाः दिल्ली चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले जो लोग कहते थे की परिणाम आने पर सवाल पूछेंगे, आज वह लोग खुद ही गायब हैं.
कांगड़ा विधानसभा में ताकीपुर कॉलेज के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते उनकी दिल्ली चुनाव में डयूटी लगाई गई थी लेकिन विपक्ष ने इस बात को भी तूल दिया. बेशक दिल्ली चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन पार्टी का वोट प्रतिशत 40 प्रतिशत बढ़ा है. कई ऐसी सीटें हैं, जहां जीत का अंतर दो हजार से भी कम है.
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग प्रदेश में हमेशा शोर मचाते रहते हैं उनका वोट मात्र ढाई प्रतिशत पर सिमट गया. जिस पार्टी ने दिल्ली में 15 साल तक सत्ता संभाली आज वह पार्टी ढाई प्रतिशत वोट तक सिमट कर रह गई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में हिमाचल को विकास के पथ पर ले जाना है और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात प्रदेश को हवाई मार्ग से जोड़ना है. प्रदेश में शिमला एयरपोर्ट को बड़ा करने पर विचार किया जा रहा है लेकिन सबसे जरूरी कांगड़ा जिला का गग्गल एयरपोर्ट है. कांगड़ा का एयरपोर्ट बनने से यहां बड़े हवाई जहाज उतर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना जमीन के एयरपोर्ट का विस्तार नहीं किया जा सकता. सरकार किसी भी व्यक्ति को उजड़ने नहीं देगी. साथ ही इस एयरपोर्ट से विस्थापित होने वाले हर परिवार को पूरी सहायता दी जाएगी.
इसके अतिरिक्त उन्होंने पठानकोट मंडी फोरलेन का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में इसे लेकर विस्तृत चर्चा की गई है और जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू करने के बाद इस महत्वाकांक्षी योजना का काम शुरू कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने रानीताल में एक आईपीएच सब डिवीजन खोलने की भी घोषणा की, साथ ही नवनिर्मित कॉलेज भवन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर रखने की भी मंजूरी दी.
जनसभा में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, विधायक राकेश पठानिया, विधायक विशाल नेहरिया, विधायक अरुण मेहरा सहित कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेःशिवलिंग पर उकेरा गया बाबा भूतनाथ मंदिर का इतिहास, दर्शन कर निहाल हो रहे भक्तजन