धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस साल 10वीं कक्षा का परिणाम पहले घोषित किया था. वहीं, अब 12वीं कक्षा के परिणाम निकालने की तैयारी बोर्ड दोबारा की जा रही है.
वहीं, जानकरी के अनुसार बोर्ड इस हफ्ते के अंदर 12वीं कक्षा के नतीजों को निकाल सकता है. इस बार 12वीं कक्षा में 86627 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि लॉकडाउन लगने की वजह से कुछ परीक्षाएं शेष रह गई थी, लेकिन बाद में इन परीक्षाओं को करवाया गया है. इसमें भूगोल विषय की परीक्षा करवाई गई. अब परिणाम का विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में 2227 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा करवाई गई थी.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पेपरों के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा कर लिया है. 8 जून को हुई भूगोल विषय की परीक्षा के पेपरों के मूल्यांकन की तैयारी हो चुकी है. उत्तर पुस्तिकाओं पर यूनिक नंबर लगाए जा रहे हैं, जबकि इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी एक-दो दिन में हो जाएगा.
वहीं, अगर पिछले वर्ष की बात की जाए तो पिछले वर्ष 95492 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 58949 परिक्षार्थी उतीर्ण हुए थे, जबकि 16 102 परिक्षार्थी को कंपार्टमेंट आई थी. वहीं, 62.01% परिणाम रहा था.
वहीं, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जोरों से चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम जल्द परीक्षा परिणाम घोषित कर देंगे.
ये भी पढ़ें : कॉलेजों में परीक्षाएं करवाने की तैयारी शुरू, शैक्षणिक संस्थानों से क्वारंटाइन सेंटर खाली करने के निर्देश