धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास को लेकर मंगलवार को धर्मशाला पहुंचेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिला हमीरपुर में कार्यक्रम रहेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नादौन एचपीसीए क्रिकेट ग्राउंड अमतर से 3:30 मिनट पर धर्मशाला पुलिस मैदान के लिए उड़ान भरेगा. 3:50 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर पुलिस मैदान में उतरेगा यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा.
इसके उपरांत 4 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएगा. सर्किट हाउस पहुंचे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे व आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद 7:30 पर मुख्यमंत्री का काफिला टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो जाएगा. करीब 8 बजे मुख्यमंत्री सरदार सोभा सिंह सभागार टांडा में पहुंचेंगे.
यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे. 9:30 बजे मुख्यमंत्री का काफिला टांडा मेडिकल कॉलेज से वापस धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएगा. 10:10 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला के सर्किट हाउस में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में ही रहेगा. 13 अप्रैल को सुबह 8:45 पर मुख्यमंत्री का काफिला धर्मशाला के पुलिस मैदान की और रवाना होगा. 8:50 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुलिस मैदान में पहुंचेंगे करीब 9 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वापस शिमला के अन्नाडेल मैदान की और उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें- ऊना की बेटी के अपराधी को देंगे ऐसी सजा, आने वाले समय में बनेगा उदाहरण: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर