धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण का मुद्दा अभी प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. पिछले कई वर्षों से यह मुद्दा अधर में लटका हुआ है और इसमें पड़ने वाले विद्यार्थी इसके बनने की उम्मीद हमेशा लगाए हुए रहते हैं.
छात्र संगठन ही सीयू के स्थायी भवन निर्माण के लिए आंदोलन करते आए हैं. केंद्रीय विवि के प्राध्यापकों ने स्थायी परिसर के अतिशीघ्र निर्माण के लिए माता बगलामुखी मंदिर बनखंडी में हवन-पूजा करने की अनूठी योजना बनाई है.
सोशल मीडिया पर बगलामुखी मंदिर में अनुष्ठान करने की पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें हवन और पूजा 19 अक्टूबर को करने के बारे में बताया गया है. इस अनुष्ठान के आयोजक प्राध्यापकों में सीयू के गणित विभाग के सहायक आचार्य डॉ. एसके श्रीवास्तव, फिजिक्स के डॉ. दलीप सिंह, डॉ. राजेश सिंह, निम्मला करुणाकर और तनुज महाजन का नाम शामिल हैं.
वहीं, सीयू के वीसी डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है और यदि ऐसा है और वह हवन करवाना चाहते हैं तो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि माता बगलामुखी का आशीर्वाद मिलना खुशी की बात है.
बता दें कि हिमाचल की राजनीति में सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक बड़ा मुद्दा रहा है. बता दें कि 2009 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कांगड़ा की स्थापनी की गई है. इसको कैंपस बनाने को लेकर देहरा और कांगड़ा के लिए सरकारों में खींचतान चलती रही है.