धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी के अलावा तीन टीम भी अहम भूमिका निभाएंगी. इन टीम में प्रशासन की टीम, जिला में 3 उप-निदेशकों की अध्यक्षता में टीम और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अपने उड़नदस्ते भी शामिल होंगे.
बड़ी खबरः इन राज्यों से हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक इन टीम का विशेष ध्यान सीसीटीवी फुटेज की जांच करना रहेगा. इसके लिए संबंधित परीक्षा केंद्र प्रभारियों को भी सीसीटीवी का डाटा अपडेट रखने के लिए कहा गया है. टीम द्वारा सीसीटीवी की जांच की जाएंगी. इसके अलावा बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए मुख्यालय से ही नजर रखने की योजना है. बोर्ड की ओर से बकायदा बोर्ड कार्यालय में कई सुविधाओं से लैस कंट्रोल रूम बनाया गया है.
कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे सीसीटीवी
परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा से कंट्रोल रूम को जोड़ा जाएगा. अधिकारी ऑनलाइन देखेंगे और सर्विलांस करेंगे कि वार्षिक परीक्षाएं ठीक से हो रही हैं या नहीं. इसके अलावा जिन परीक्षा केंद्रों में किन्हीं कारणों से ऑनलाइन निगरानी नहीं रखी जा सकेगी, उन परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी.
विशेष टीम रखेंगी नजर
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मंगलवार से शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. तीन टीम का गठन होगा, जो परीक्षा केंद्रों में जाएंगी. प्रशासन की टीम, उप-निदेशक की अगुवाई में टीम के अलावा बोर्ड की अपनी टीम होगी.
ये भी पढ़ें: सतपाल सत्ती ने माना ऊना में बढ़ी आपराधिक गतिविधियां, कहा- ऐसी घटनाओं पर राजनीति न करे विपक्ष