धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में प्रशासन ने नशे के खिलाफ अपना महा अभियान शुरू कर दिया है. यह अभियान पूरे जिला में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक 1 महीने के लिए चलेगा और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा.
बता दें कि शुक्रवार को 11 बजे कचहरी अड्डा हनुमान मंदिर से जागरूकता रैली के साथ इसकी शुरूआत की गई. यह रैली गांधी वाटिका, कोतवाली बाजार धर्मशाला में सम्पन्न हुई. इस रैली में विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी, अध्यापक व अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया. वहीं, डीसी कांगड़ा ने सब लोगों को शपथ दिलाई.
अभियान को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में भी इसकी शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी यह अभियान शुरू हुआ है.
वहीं, एसपी कांगड़ा विमुकत रंजन ने कहा कि प्रदेश में एक ड्रग फ्री हिमाचल के नाम की ऐप बनाई गई है. ऐप के माध्यम से लोग शिकायत करवा सकते हैं. इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.