नूरपुर/कांगड़ा: ब्लड डोनर क्लब ने नूरपुर में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने 23 मार्च को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर योजना बनाई. क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन
राजीव पठानिया ने कहा कि नूरपुर ब्लड डोनर क्लब हर वर्ष 23 मार्च को शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आया है, लेकिन गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते क्लब रक्तदान शिविर नहीं लगा पाया था. इस क्लब के सदस्य आपातकालीन स्थिति में ना केवल स्थानीय स्तर पर अपितु पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी रक्त की आपूर्ति उपलब्ध करवाता आया है.
ये भी पढ़ें- बजट भाषण में सीएम ने चलाए शायराना तीर...जो विपक्ष के दिल को रहे थे चीर
बता दें कि क्लब के सैंकड़ो सदस्य हैं जो इस मुहिम से जुड़े है. व्हाट्सएप ग्रुप के साथ इन सदस्यों के जुड़ने से जहां कहीं भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो यह सदस्य रक्तदान के लिए वहां पहुंच जाते हैं. यही, कारण है कि आज इस क्लब के प्रयासों से क्षेत्र में रक्तदान को लेकर जागृति पैदा हुई है और क्लब के अलावा भी कई युवा रक्तदान के लिए सामने आ रहे है.
सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन
नूरपुर ब्लड डोनर क्लब प्रदेश में सबसे बड़े रक्तदान शिविर का भी आयोजन कर चुका है. क्लब के प्रधान राजीव पठानिया ने बताया कि जिस उद्देश्य को लेकर इस क्लब का गठन किया था वो उद्देश्य सफल होता दिख रहा है.
ये भी पढे़ंः- हिमाचल बजट 2021: सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट किया पेश