देहराः जिला कांगड़ा के देहरा तहसील के रुद्रानंद सत्संग भवन बढ़ल-ठोर में स्वयं-सेवियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान शिविर में 74 लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान के प्रति जागरूकता
इस कैंप में ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज टांडा से आई टीम ने भाग लिया. जानकारी देते हुए डॉ. अनंतिका ने कहा कि रक्तदान महादान है और धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी लोगों में देखने को मिल रहा है.
स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने में करना चाहिए रक्तदान
इसके अलावा डॉ. अनुराग ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए. इससे शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने सोलन को दी करोड़ों की सौगात, बोलेः नगर निगमों के गठन से शहरों का होगा योजनाबद्ध विकास