ETV Bharat / city

कांगड़ा में BJP ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 51 यूनिट ब्लड किया एकत्रित - रक्तदान शिविर का आयोजन

नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला ने रविवार को कांगड़ा के गुप्तगंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए 50 लोगों की अनुमति दी गई.

रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : May 30, 2021, 7:46 PM IST

कांगड़ाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला ने रविवार को कांगड़ा के गुप्तगंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए कम ही लोगों को बुलाया गया था, लेकिन कम लोग होने के बावजूद भी लोगों में उत्साह पूरा दिखा.

इस रक्तदान शिविर में जहां पुरषों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तो वहीं, महिलाओं ने भी रक्तदान करने में अपनी अहम भूमिका अदा की. भाजपा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन सेवा के तहत इस रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था.

51 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में लिया भाग

इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए 50 लोगों की अनुमति दी गई थी, लेकिन आज 51 कार्यकर्ताओं ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया है. उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर के दौरान 51 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया है.

लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर लिए भाग

चंद्र भूषण नाग ने कहा कि भाजपा जनता पार्टी एक राजनैतिक संगठन होने के साथ-साथ एक सामाजिक संगठन भी है. उन्होंने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए. इस वैश्विक महामारी कोरोना में भी भाजपा के पदाधिकारी, भाजपा के कार्यकर्ता व भाजपा के समर्थकों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस मुश्किल दौर में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक खाना, दवाइयां व अन्य सामान पहुंचा रहे हैं, ताकि उन लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ेंः टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट पोस्ट कोड और जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षाओं का परिणाम घोषित

कांगड़ाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला ने रविवार को कांगड़ा के गुप्तगंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए कम ही लोगों को बुलाया गया था, लेकिन कम लोग होने के बावजूद भी लोगों में उत्साह पूरा दिखा.

इस रक्तदान शिविर में जहां पुरषों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तो वहीं, महिलाओं ने भी रक्तदान करने में अपनी अहम भूमिका अदा की. भाजपा जिला कांगड़ा के अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन सेवा के तहत इस रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था.

51 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में लिया भाग

इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए 50 लोगों की अनुमति दी गई थी, लेकिन आज 51 कार्यकर्ताओं ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया है. उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर के दौरान 51 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया है.

लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर लिए भाग

चंद्र भूषण नाग ने कहा कि भाजपा जनता पार्टी एक राजनैतिक संगठन होने के साथ-साथ एक सामाजिक संगठन भी है. उन्होंने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए. इस वैश्विक महामारी कोरोना में भी भाजपा के पदाधिकारी, भाजपा के कार्यकर्ता व भाजपा के समर्थकों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस मुश्किल दौर में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक खाना, दवाइयां व अन्य सामान पहुंचा रहे हैं, ताकि उन लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ेंः टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट पोस्ट कोड और जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षाओं का परिणाम घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.