धर्मशाला: भाजपा द्वारा शुक्रवार को डिपो बाजार धर्मशाला के जोधामल सरायं परिसर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ (BJP election office inaugurated in Dharamsala) किया गया. इस अवसर पर नगर निगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया, मंडल अध्यक्ष अनिल चैघरी सहित भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान विधायक विशाल नेहरिया (MLA Vishal Nehria) ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है वे लोगों को गारंटी देने की बातें कर रहे है.
उन्होंने कहा प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तब कांग्रेस नेताओं ने सिर्फ अपना मकसद ही पूरा किया और जनता की कोई सेवा नहीं की. विशाल नेहरिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस फिर से लोगों को गुमराह कर रही है. रोजगार संघर्ष यात्रा को लेकर विशाल नेहरिया ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का मुख्य कारण पूर्व की कांग्रेस सरकार ही है. चुनावों के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की ठगने का काम कर रही है.
विशाल नेहरिया ने कहा की कांग्रेस ने जब भी जनता से वादे किए वे उनको पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को काफी हद तक रोजगार मुहैया करवाया है. प्रदेश के हर कोने में चहुमुखी विकास किया गया है. भाजपा ने रिवाज बदलने का जो नारा दिया है, हम उसमें सफल होंगे. उन्होंने कहा कि धर्मशाला भाजपा पूरी तरह से एकजुट है तथा प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं, धर्मशाला में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की सभी प्रकार की चुनावी गतिविधियां इस कार्यालय से शुरु होंगी तथा यहीं से हर चुनावी (Himachal assembly election 2022) रणनीति को तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सक्रिय हुआ ईडी, नादौन में AAP नेता की फैक्ट्री में छापा, कब्जे में लिया टैक्स संबंधित रिकॉर्ड