ज्वालामुखी: बनखंडी के बगलामुखी मंदिर के पास बाइक सवार एक शख्स की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. घटनास्थल के पास ही बाइक क्षतिग्रस्त मिली है. आशंका जताई जा रही है कि बाइक से गिरने से उसकी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक फेरी का काम करता था.
फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत बगलामुखी मंदिर के पास भटनाला में एक व्यक्ति सड़क किनारे बेसुध पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से शख्स को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि बाइक सवार व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- अब ऊना में सामने आया घरेलू हिंसा का मामला, विवाहिता ने SP से लगाई गुहार