कांगड़ा: भाजपा के नये मंडलाध्यक्ष का नियुक्ति समारोह सूरजपुर में आयोजित किया गया. चुनाव प्रभारी टेकचंद, रीता धीमान व गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मौजूद रहे. सभी कार्यकर्ताओं ने बलवान सिंह मंडलाध्यक्ष बनाने पर हामी भरी गई.
संगठन ने मंडलाध्यक्ष पद के लिए मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवान सिंह का नाम पेश किया. समारोह में उपस्थित सभी बूथ अध्यक्षों, बूथ पालकों व चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए मनोनीत सदस्यों ने सर्वसम्मति से बलवान सिंह के अध्यक्ष पद के प्रस्ताव पर हामी भरी.
नवनिर्वाचित मंडलाध्यक्ष बलवान सिंह ने कहा कि वे सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे. इसी मौके पर प्रभारी टेकचंद ने बताया कि बलवान सिंह शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे.