कांगड़ाः कोरोना को लेकर एहतियात के तौर पर बुधवार से जिला के बज्रेश्वरी देवी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं.वहीं, मंदिर के कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ मुख्य गेट पर जमा हो गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश से आये श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए अड़े रहे. श्रद्धालुओं को अंदर जाने से रोकने पर मंदिर में तैनात होमगार्ड व श्रद्धालुओं में टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी.
मंदिर गेट बंद करने पर बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने काफी रोष जताया व खूब विरोध किया. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम कांगड़ा व डीएसपी ने श्रद्धालुओं को जबरन वहां से हटाने की कोशिश कि लेकिन श्रद्धालुओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
प्रशासन ने श्रद्धालुओं में भारी रोष देखते हुए मंदिर गेट खोल दिये लेकिन उन्हें बाहर से ही माता के दर्शन करने दिए. इस बात की जानकारी देते हुए एसडीएम जतिन लाल ने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी से यहां आने वाले श्रद्धालु इस वायरस से सुरक्षित रहें, इसके लिए मंदिर में पूजा के साथ-साथ आरती तो होगी लेकिन श्रदालुओं को माता के दर्शनों के लिए मंदिर के अंदर नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को यूट्यूब चैनल और वेबकास्टिंग के माध्यम से मां की आरती के लाइव दर्शन करवाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः निधन से चंद घंटे पहले रिखी राम ने FB पर पोस्ट की थी अपनी फोटो, बिल्कुल फिट थे कौंडल