धर्मशाला/कांगड़ा: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से धर्मशाला में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें कांगड़ा के डीसी डॉ. निपुण जिंदल, एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. साइकिल रैली डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक से शुरू हुई और साईं ग्राउंड धर्मशाला में इसका समापन हुआ.
इस मौके पर जिला कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल (Kangra DC Nipun Jindal) ने कहा कि हर घर तिरंगा के उपलक्ष्य में आज इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इस साइकिल रैली को लेकर हम सब में भारी उत्साह है. उन्होंने बताया कि इस रैली में स्थानीय लोगों सहित भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने भी भाग लिया व पैदल भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पुलिस (har ghar tiranga campaign in Kangra) के जवान अंबेडकर चौक से साईं मैदान तक पहुंचे.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि साइकिल चलाना (har ghar tiranga abhiyan) एक व्यायाम भी है जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूर है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में विभिन्न एजेंसियों (cycle rally in dharamshala) के सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. डीसी निपुण जिंदल ने कहा कि ऐसी साइकिल रैलियों की परंपराओं को आगे भी जीवित रखना जरूरी है.
क्या है हर घर तिरंगा अभियान का मकसद?: आजादी के अमृत महोत्सव (har ghar tiranga campaign) अभियान के तहत यह अभियान शुरू किया गया है. बीते 22 जुलाई को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी. उन्होंने जिक्र किया कि 22 जुलाई, 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था.
13-15 अगस्त को हो हर घर तिरंगा: आजादी के अमृत महोत्सव (75 years of independence) में हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त, 2022 तक चलेगा. इस अभियान के माध्यम से सरकार ने 20 करोड़ घरों पर तिरंगा लहराने का लक्ष्य रखा है. सभी निजी और सरकारी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे. लाखों लोग अभी से अपने घरों, सोशल मीडिया प्रोफाइल आदि में तिरंगा लगाने की शुरुआत कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हर घर तिरंगा आज से, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जानें ये अहम बातें