ETV Bharat / city

कांगड़ा के शहीद राकेश कपूर जो पीछे छोड़ गए 5 माह का बेटा, अधूरी रह गई ये इच्छा

अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हिमाचल प्रदेश के दो जवान शहीद हो गए. बिलासपुर के 21 साल के अंकेश भारद्वाज और कांगड़ा के 26 साल के राकेश कपूर. राकेश कपूर (Army soldier rakesh kapoor of kangra) करीब चार माह पहले ही राकेश कपूर अपने घर आया था. बुधवार को जैसे ही परिजनों को राकेश के शहीद होने का समाचार मिला, पूरे गांव में मातम छा गया. राकेश कपूर ने अपनी मां व परिजनों से कहा था कि जब भी गांव की सड़क पक्की होगी वह अपनी नई गाड़ी लेकर घर वापस आएगा.

Army soldier rakesh kapoor of kangra martyred
फोटो.
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 9:06 PM IST

कांगड़ा: अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आकर शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के कंदराल पंचायत के महेशगढ़ गांव के राकेश कपूर की गांव की सड़क को पक्का बनाने की इच्छा अधूरी रह गई. राकेश कपूर ने अपनी मां व परिजनों से कहा था कि जब भी गांव की सड़क पक्की होगी वह अपनी नई गाड़ी लेकर घर वापस आएगा.

करीब चार माह पहले ही राकेश कपूर अपने घर आया था. पिछले कल बुधवार को जैसे ही परिजनों को राकेश के शहीद होने का समाचार मिला, पूरे गांव में मातम छा गया. शहीद की मां संध्या देवी अपने लाडले इकलौते बेटे के वियोग में फूट-फूट कर रोने लगी, जबकि पत्नी अपने कमरे में 5 माह के बेटे के साथ बेसुध पड़ी रही.

वीडियो.

बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी प्रशासनिक अमले संग शहीद (Kangra Jawan Martyred in Arunachal Avalanche) के घर पहुंचे व पीड़ित परिवार को सात्वंना दी. शहीद राकेश की शादी अक्टूबर, 2020 में हुई थी. गांव में यूं तो हर चौथे घर से कोई न कोई सेना में कार्यरत है, लेकिन पहली बार इस गांव से कोई जवान शहीद हुआ है. इस घटना ने समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Army soldier rakesh kapoor of kangra martyred
शहीद राकेश कपूर की शादी की फोटो.

राकेश कपूर के पिता जिगरी राम जोकि स्वयं सेना से हवलदार रिटायर्ड हुए थे. उन्होंने बताया कि राकेश करीब सात साल पहले सेना में भर्ती हुआ था व दिल्ली में नौकरी करने के बाद ही उसकी पोस्टिंग 19 जैक राइफल अरुणाचल प्रदेश में हुई थी. उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को राकेश से बात हुई थी व उसने बताया था कि वह ठीक ठाक हैं. मेरे बेटे ने वापस घर लौटने का वादा किया था, लेकिन हमें ये नहीं पता था कि वह तिरंगे में लिपटकर घर वापस आएगा. उधर, राकेश कपूर के शहीद होने का समाचार सुनने के बाद गांववासियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

Army soldier rakesh kapoor of kangra martyred
शहीद राकेश कपूर की शादी की फोटो.

वहीं, राकेश कपूर के रिश्तेदार राजकुमार ने कहा कि वह बहुत मिलनसार था. हर काम करने वाला था जिसकी भरपाई जिदंगी भर नहीं की जा सकती है. वहीं, उन्होंने कहा कि शहीद की पर्थिव देह आज शाम या कल आएगी. वहीं, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी व प्रशासन ने सड़क को पक्की करने को कहा है. अब गांववासियों को आस है कि प्रशासन या सरकार जल्द ही शहीद की अंतिम इच्छा को पूरी करेगा.

ये भी पढ़ें- खाना बनाते समय आग की चपेट में आई 55 वर्षीय महिला, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती

ये भी पढ़ें- Ankesh Bhardwaj of Seu: आज पैतृक गांव पहुंचेगी शहीद अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कांगड़ा: अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आकर शहीद हुए उपमंडल बैजनाथ के कंदराल पंचायत के महेशगढ़ गांव के राकेश कपूर की गांव की सड़क को पक्का बनाने की इच्छा अधूरी रह गई. राकेश कपूर ने अपनी मां व परिजनों से कहा था कि जब भी गांव की सड़क पक्की होगी वह अपनी नई गाड़ी लेकर घर वापस आएगा.

करीब चार माह पहले ही राकेश कपूर अपने घर आया था. पिछले कल बुधवार को जैसे ही परिजनों को राकेश के शहीद होने का समाचार मिला, पूरे गांव में मातम छा गया. शहीद की मां संध्या देवी अपने लाडले इकलौते बेटे के वियोग में फूट-फूट कर रोने लगी, जबकि पत्नी अपने कमरे में 5 माह के बेटे के साथ बेसुध पड़ी रही.

वीडियो.

बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी प्रशासनिक अमले संग शहीद (Kangra Jawan Martyred in Arunachal Avalanche) के घर पहुंचे व पीड़ित परिवार को सात्वंना दी. शहीद राकेश की शादी अक्टूबर, 2020 में हुई थी. गांव में यूं तो हर चौथे घर से कोई न कोई सेना में कार्यरत है, लेकिन पहली बार इस गांव से कोई जवान शहीद हुआ है. इस घटना ने समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Army soldier rakesh kapoor of kangra martyred
शहीद राकेश कपूर की शादी की फोटो.

राकेश कपूर के पिता जिगरी राम जोकि स्वयं सेना से हवलदार रिटायर्ड हुए थे. उन्होंने बताया कि राकेश करीब सात साल पहले सेना में भर्ती हुआ था व दिल्ली में नौकरी करने के बाद ही उसकी पोस्टिंग 19 जैक राइफल अरुणाचल प्रदेश में हुई थी. उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को राकेश से बात हुई थी व उसने बताया था कि वह ठीक ठाक हैं. मेरे बेटे ने वापस घर लौटने का वादा किया था, लेकिन हमें ये नहीं पता था कि वह तिरंगे में लिपटकर घर वापस आएगा. उधर, राकेश कपूर के शहीद होने का समाचार सुनने के बाद गांववासियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

Army soldier rakesh kapoor of kangra martyred
शहीद राकेश कपूर की शादी की फोटो.

वहीं, राकेश कपूर के रिश्तेदार राजकुमार ने कहा कि वह बहुत मिलनसार था. हर काम करने वाला था जिसकी भरपाई जिदंगी भर नहीं की जा सकती है. वहीं, उन्होंने कहा कि शहीद की पर्थिव देह आज शाम या कल आएगी. वहीं, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी व प्रशासन ने सड़क को पक्की करने को कहा है. अब गांववासियों को आस है कि प्रशासन या सरकार जल्द ही शहीद की अंतिम इच्छा को पूरी करेगा.

ये भी पढ़ें- खाना बनाते समय आग की चपेट में आई 55 वर्षीय महिला, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती

ये भी पढ़ें- Ankesh Bhardwaj of Seu: आज पैतृक गांव पहुंचेगी शहीद अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 10, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.