ETV Bharat / city

धौलाधार पर्वतीय क्षेत्र में 345 KM की दूरी नापेंगे सेना के जवान, स्वच्छता के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक - धौलाधार की पहाड़ियों में ट्रे्किंग

भारतीय सेना के चेतक कोर गनर्स द्वारा 196वें गनर्स डे और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में धर्मशाला क्षेत्र में ट्रे्किंग अभियान (Army trekking Campaign in Dhauladhar Hills) की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत सेना के जवान धौलाधार पर्वतीय क्षेत्र (Dhauladhar Hills of Kangra district) में 345 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय सेना के चेतक कोर गनर्स
भारतीय सेना के चेतक कोर गनर्स
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:48 PM IST

धर्मशाला: भारतीय सेना के चेतक कोर गनर्स (Indian Army Chetak Corps Gunners) द्वारा 196वें गनर्स डे और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में धर्मशाला क्षेत्र में ट्रे्किंग अभियान (Army trekking Campaign in Dhauladhar Hills) की शुरुआत की गई है. इस अभियान को आज कर्नल दिग्विजय सिंह कमान अधिकारी अग्रिजय मध्यम तोपखाना द्वारा योल कैंट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ट्रेकिंग टीम में 1 अधिकारी, 1 जसीओ और 8 जवान शामिल हैं.

टीम धौलाधार पर्वतीय क्षेत्र (Dhauladhar Hills of Kangra district) में 345 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अभियान के दौरान पूर्व सैनिकों और स्थानीय जनता से बातचीत की जाएगी तथा भारतीय सेना द्वारा स्वच्छ भारत अभियान बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंति के उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. योल से शुरू हुए इस अभियान के तहत उत्तराला, धर्मवाला, सुंगला, गौरी, सतियार क्षेत्र को कवर किया जाएगा. वहीं, 27 सितंबर को सतीरुंडी हेलीपैड पर अभियान का समापन होगा.

धौलाधार पर्वतीय क्षेत्र में 345 KM की दूरी नापेंगे सेना के जवान.

अभियान में शमिल लेफ्टिनेंट संजय कृष्णा ने बताया कि चेतक हिल एरिया अभियान के दौरान युवाओं से मुलाकात की जाएगी. साथ ही पूर्व सैनिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर आगे फारवर्ड किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. सभी जवान 345 किलोमीटर का सफर तय (Trekking in Dhauladhar Hills) करेंगे.

वहीं, कमान अधिकारी अग्रिजय मध्यम तोपखाना कर्नल दिग्विजय सिंह ने बताया कि सेना में एडवेंचर एक्टिविटी होती रहती हैं. जब भी फ्री टाइम होता है, उस समय सेना के लिए इस तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं तथा जवानों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है. उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स और एडवेंचर से जवान मेंटली और फिजिकली लड़ाई के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे आयोजनों के लिए पहाड़ी व रिमोट एरिया को चुना जाता है, जिससे कि सेना की छवि रिमोट एरिया में भी पहुंचे. पिछले साल बैजनाथ से होली तक 105 किलोमीटर का ट्रेक जवानों ने किया था. साथ ही अभियान के तहत रिमोट एरिया में स्वच्छता अभियान बारे भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लंपी वायरस का कहर, अब तक 83 हजार से ज्यादा पशु संक्रमित

धर्मशाला: भारतीय सेना के चेतक कोर गनर्स (Indian Army Chetak Corps Gunners) द्वारा 196वें गनर्स डे और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में धर्मशाला क्षेत्र में ट्रे्किंग अभियान (Army trekking Campaign in Dhauladhar Hills) की शुरुआत की गई है. इस अभियान को आज कर्नल दिग्विजय सिंह कमान अधिकारी अग्रिजय मध्यम तोपखाना द्वारा योल कैंट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ट्रेकिंग टीम में 1 अधिकारी, 1 जसीओ और 8 जवान शामिल हैं.

टीम धौलाधार पर्वतीय क्षेत्र (Dhauladhar Hills of Kangra district) में 345 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. अभियान के दौरान पूर्व सैनिकों और स्थानीय जनता से बातचीत की जाएगी तथा भारतीय सेना द्वारा स्वच्छ भारत अभियान बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंति के उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. योल से शुरू हुए इस अभियान के तहत उत्तराला, धर्मवाला, सुंगला, गौरी, सतियार क्षेत्र को कवर किया जाएगा. वहीं, 27 सितंबर को सतीरुंडी हेलीपैड पर अभियान का समापन होगा.

धौलाधार पर्वतीय क्षेत्र में 345 KM की दूरी नापेंगे सेना के जवान.

अभियान में शमिल लेफ्टिनेंट संजय कृष्णा ने बताया कि चेतक हिल एरिया अभियान के दौरान युवाओं से मुलाकात की जाएगी. साथ ही पूर्व सैनिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर आगे फारवर्ड किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. सभी जवान 345 किलोमीटर का सफर तय (Trekking in Dhauladhar Hills) करेंगे.

वहीं, कमान अधिकारी अग्रिजय मध्यम तोपखाना कर्नल दिग्विजय सिंह ने बताया कि सेना में एडवेंचर एक्टिविटी होती रहती हैं. जब भी फ्री टाइम होता है, उस समय सेना के लिए इस तरह की गतिविधियां करवाई जाती हैं तथा जवानों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है. उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स और एडवेंचर से जवान मेंटली और फिजिकली लड़ाई के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे आयोजनों के लिए पहाड़ी व रिमोट एरिया को चुना जाता है, जिससे कि सेना की छवि रिमोट एरिया में भी पहुंचे. पिछले साल बैजनाथ से होली तक 105 किलोमीटर का ट्रेक जवानों ने किया था. साथ ही अभियान के तहत रिमोट एरिया में स्वच्छता अभियान बारे भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लंपी वायरस का कहर, अब तक 83 हजार से ज्यादा पशु संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.