पालमपुर: शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धीरा के वार्षिक उत्सव में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल और परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं में व्यापक रूप से विस्तार किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि धीरा में पेयजल व्यवस्था के लिए तीन लाख लीटर की क्षमता का ओवर हैड टैंक निर्मित किया जाएगा. परौर से धीरा में पुरानी पेयजल पाइप लाइन बदलने के लिए 70 लाख रुपये और सीएचसी धीरा के भवन के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही उन्होंने विद्यालय में विज्ञान भवन और विद्यालय के पुराने भवन की सीलिंग के कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.
वार्षिक उत्सव के दौरान विपिन सिंह परमार ने ऐसे छात्रों को सम्मानित किया, जिन्होंने एक वर्ष के भीतर किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के गुणात्मक और ढांचागत विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे सरकार लोगों की मांग और छात्रों की सुविधा के लिए सरकारी संस्थानों में भवन निर्माण, अन्य सुविधाओं का सृजन और नए संस्थान खोल रही है.
ये भी पढ़ें: कुफरी में सड़क पर फिसलन से हो रही दिक्कतें, लोगों ने सरकार से की ये मांग
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट उपलब्धियों के अतिरिक्त पिछले साल से कितने छात्रों संख्या बढ़ी है उसको भी शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा इंसान बनाने के लिए अपना सहयोग दें. इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रुपये देने की घोषणा की.