ETV Bharat / city

वार्षिक उत्सव में स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी योजनाओं का किया बखान, बोले- जनता के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार

पालमपुर के धीरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक उत्सव में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार शिरकत करने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता से अवगत कराया.

annual festival celebrated in kangra
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 8:27 PM IST

पालमपुर: शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धीरा के वार्षिक उत्सव में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल और परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं में व्यापक रूप से विस्तार किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि धीरा में पेयजल व्यवस्था के लिए तीन लाख लीटर की क्षमता का ओवर हैड टैंक निर्मित किया जाएगा. परौर से धीरा में पुरानी पेयजल पाइप लाइन बदलने के लिए 70 लाख रुपये और सीएचसी धीरा के भवन के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही उन्होंने विद्यालय में विज्ञान भवन और विद्यालय के पुराने भवन की सीलिंग के कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

वीडियो

वार्षिक उत्सव के दौरान विपिन सिंह परमार ने ऐसे छात्रों को सम्मानित किया, जिन्होंने एक वर्ष के भीतर किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के गुणात्मक और ढांचागत विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे सरकार लोगों की मांग और छात्रों की सुविधा के लिए सरकारी संस्थानों में भवन निर्माण, अन्य सुविधाओं का सृजन और नए संस्थान खोल रही है.

ये भी पढ़ें: कुफरी में सड़क पर फिसलन से हो रही दिक्कतें, लोगों ने सरकार से की ये मांग

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट उपलब्धियों के अतिरिक्त पिछले साल से कितने छात्रों संख्या बढ़ी है उसको भी शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा इंसान बनाने के लिए अपना सहयोग दें. इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रुपये देने की घोषणा की.

पालमपुर: शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धीरा के वार्षिक उत्सव में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल और परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं में व्यापक रूप से विस्तार किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि धीरा में पेयजल व्यवस्था के लिए तीन लाख लीटर की क्षमता का ओवर हैड टैंक निर्मित किया जाएगा. परौर से धीरा में पुरानी पेयजल पाइप लाइन बदलने के लिए 70 लाख रुपये और सीएचसी धीरा के भवन के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही उन्होंने विद्यालय में विज्ञान भवन और विद्यालय के पुराने भवन की सीलिंग के कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

वीडियो

वार्षिक उत्सव के दौरान विपिन सिंह परमार ने ऐसे छात्रों को सम्मानित किया, जिन्होंने एक वर्ष के भीतर किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के गुणात्मक और ढांचागत विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे सरकार लोगों की मांग और छात्रों की सुविधा के लिए सरकारी संस्थानों में भवन निर्माण, अन्य सुविधाओं का सृजन और नए संस्थान खोल रही है.

ये भी पढ़ें: कुफरी में सड़क पर फिसलन से हो रही दिक्कतें, लोगों ने सरकार से की ये मांग

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट उपलब्धियों के अतिरिक्त पिछले साल से कितने छात्रों संख्या बढ़ी है उसको भी शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा इंसान बनाने के लिए अपना सहयोग दें. इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रुपये देने की घोषणा की.

Intro:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार, हिमाचल प्रदेश को शिखर पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों, बिजली, पेयजल और परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं में व्यापक रूप से विस्तार किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धीरा के वार्षिक उत्सव में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धीरा में पेयजल के सुधार के लिए 3 लाख लीटर की क्षमता का ओवर हैड टैंक निर्मित किया जायेगा। परौर से धीरा में पुरानी पेयजल पाईप बदलने के लिए 70 लाख रुपये और सीएचसी धीरा के भवन के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने विद्यालय में विज्ञान भवन तथा विद्यालय के पुराने भवन की सीलिंग तथा बिजली इत्यादि के कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने आश्वासन दिया।Body:मंत्री, विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज ऐसे छात्रों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने एक वर्ष के भीतर किसी न किसी क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर पुरस्कृत होने वाले छात्रों से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा प्राप्त होती है।उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के गुणात्मक एवं ढांचागत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार लोगों की मांग और छात्रों की सुविधा के लिए सरकारी संस्थानों में भवन निर्माण, अन्य सुविधाओं का सृजन, नयें संस्थान खोल रही है। उ लेकिन शिक्षण संस्थानों में छात्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए अध्यापकों को संकल्प लेकर गंभीर प्रयास करने की जरूरत है।Conclusion:मंत्री, विपिन सिंह परमार ने कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोट उपलब्धियों के अतिरिक्त पिछले वर्ष से कितने छात्रों संख्या बढ़ी है इसे भी शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा इंसान बनाने के लिए छात्रों को संस्कारित शिक्षा भी अवश्य दें। उन्होंने अध्यापकों से आहवान किया कि सुबह की प्रार्थना में प्रतिदिन महान विभुतियों के जीवन के बारे जानकारी दें और महान लोगों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सरकारी संस्थानों में छात्रों की तादाद बढानें के लिए बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए भी अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने विद्यालय के मैधावी प्रतिभावाओं को सम्मानित किया और विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रुपये देने की घोषणा की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.