ETV Bharat / city

REVIEW MEETING IN DHARAMSHALA: सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने पर समर्पण भाव से करें कार्य: एडीसी कांगड़ा - REVIEW MEETING IN DHARAMSHALA

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति और जिला स्तरीय सतर्कता समिति (vigilance committee review meeting kangra) की समीक्षा बैठक संयुक्त निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, उत्तरी क्षेत्र, धर्मशाला के सभागार में आयोजित की गई. एडीसी राहुल कुमार ने बताया कि जिले में कार्यरत 1081 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,59,700 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें एपीएल, बीपीएल, अन्तोदय, अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं.

REVIEW MEETING IN DHARAMSHALA
फोटो.
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 2:49 PM IST

कांगड़ा: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक संयुक्त निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, उत्तरी क्षेत्र, धर्मशाला के सभागार में (vigilance committee review meeting kangra) आयोजित की गई. एडीसी ने अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं को शीघ्र निपटाया करने के निर्देश दिए.

बैठक में जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत आवश्यक वस्तुओं के वितरण की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (REVIEW MEETING IN DHARAMSHALA) के अन्तर्गत उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न वस्तुओं की गुणवत्ता का निरीक्षण करें ताकि आम लोगों को उचित गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके.

एडीसी राहुल कुमार ने बताया कि जिले में कार्यरत 1081 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,59,700 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें एपीएल, बीपीएल, अन्तोदय, अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में अगस्त, 2021 से नवम्बर, 2021 तक कुल 3215 निरीक्षण किए गए. जिनमें 111 मामलों में चेतावनी दी गई है और 63 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताऐं पाए जाने पर 4,84,70 रुपये जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: हिमाचल में इस साल आग ने मचाया तांडव, बरसात ने ली सैकड़ों की जान

इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित पॉलीथीन पाए जाने पर 16 हजार रुपये जुर्माना और 325 किलोग्राम दालें और 1557 किलोग्राम सब्जियां, फल जब्त कर 10 हजार रुपये वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवा दिये गए हैं. एडीसी ने बताया कि विभाग द्वारा माह अगस्त, 2021 से नवम्बर, 2021 के दौरान विभिन्न खाद्यान्नों/विनिर्दिष्ट वस्तुओं के 181 सैंपल एकत्रित करने के उपरांत विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनमें से गन्दम आटा के तीन सैंपल निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर दोषियों से 1.10 लाख रुपये जुर्माना किया गया.

एडीसी ने बताया कि जिला में कार्यरत 35 गैस एजेंसियों के पास कुल 5,54,932 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है. जिले में कार्यरत सभी गैस एजेंसियों के लिए एलपीजी सिलेंडरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है और सभी गैस एजेंसियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एलपीजी सिलेंडरों का वितरण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 01 अगस्त, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक 10,40,577 एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री की गई और जिले में एलपीजी सिलेंडरों की कोई कमी नहीं रही. एडीसी ने बताया कि जिले में पीओएस मशीनों के माध्यम से ही राशन कार्ड आधारित प्रणाली द्वारा खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है.

एडीसी राहुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना (Himachal Grihini Suvidha Yojana) के तहत 30 नवम्बर, 2021 तक लाभार्थियों को 66416 मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं और इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को एक मुफ्त रिफिल सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाने का भी प्रावधान है.

जिले में 30 नवम्बर, 2021 तक 36625 पात्र लाभार्थियों को मुफ्त रिफिल जारी किए जा चुके हैं. इस दौरान बैठक (Adc kangra meeting dharmshala) में सार्वजनिक वितरक कमेठी द्वारा जिले के विकास खंडों में उचित मूल्यों की दुकानें आवंटित करने बारे चर्चा की गई और निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वालों के लिए नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

कांगड़ा: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक संयुक्त निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, उत्तरी क्षेत्र, धर्मशाला के सभागार में (vigilance committee review meeting kangra) आयोजित की गई. एडीसी ने अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं को शीघ्र निपटाया करने के निर्देश दिए.

बैठक में जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत आवश्यक वस्तुओं के वितरण की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (REVIEW MEETING IN DHARAMSHALA) के अन्तर्गत उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न वस्तुओं की गुणवत्ता का निरीक्षण करें ताकि आम लोगों को उचित गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके.

एडीसी राहुल कुमार ने बताया कि जिले में कार्यरत 1081 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,59,700 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें एपीएल, बीपीएल, अन्तोदय, अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में अगस्त, 2021 से नवम्बर, 2021 तक कुल 3215 निरीक्षण किए गए. जिनमें 111 मामलों में चेतावनी दी गई है और 63 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताऐं पाए जाने पर 4,84,70 रुपये जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: हिमाचल में इस साल आग ने मचाया तांडव, बरसात ने ली सैकड़ों की जान

इसके अतिरिक्त प्रतिबंधित पॉलीथीन पाए जाने पर 16 हजार रुपये जुर्माना और 325 किलोग्राम दालें और 1557 किलोग्राम सब्जियां, फल जब्त कर 10 हजार रुपये वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवा दिये गए हैं. एडीसी ने बताया कि विभाग द्वारा माह अगस्त, 2021 से नवम्बर, 2021 के दौरान विभिन्न खाद्यान्नों/विनिर्दिष्ट वस्तुओं के 181 सैंपल एकत्रित करने के उपरांत विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनमें से गन्दम आटा के तीन सैंपल निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर दोषियों से 1.10 लाख रुपये जुर्माना किया गया.

एडीसी ने बताया कि जिला में कार्यरत 35 गैस एजेंसियों के पास कुल 5,54,932 एलपीजी उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है. जिले में कार्यरत सभी गैस एजेंसियों के लिए एलपीजी सिलेंडरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है और सभी गैस एजेंसियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एलपीजी सिलेंडरों का वितरण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 01 अगस्त, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक 10,40,577 एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री की गई और जिले में एलपीजी सिलेंडरों की कोई कमी नहीं रही. एडीसी ने बताया कि जिले में पीओएस मशीनों के माध्यम से ही राशन कार्ड आधारित प्रणाली द्वारा खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है.

एडीसी राहुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना (Himachal Grihini Suvidha Yojana) के तहत 30 नवम्बर, 2021 तक लाभार्थियों को 66416 मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं और इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को एक मुफ्त रिफिल सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाने का भी प्रावधान है.

जिले में 30 नवम्बर, 2021 तक 36625 पात्र लाभार्थियों को मुफ्त रिफिल जारी किए जा चुके हैं. इस दौरान बैठक (Adc kangra meeting dharmshala) में सार्वजनिक वितरक कमेठी द्वारा जिले के विकास खंडों में उचित मूल्यों की दुकानें आवंटित करने बारे चर्चा की गई और निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वालों के लिए नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने के लिए प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.