धर्मशाला: जिला कांगड़ा के तियारा में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है. हादसे में आठ लोगों घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सड़क हादसे में 8 लोग घायल
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार तियारा-गगल मार्ग पर ट्रैक्टर व उसकी ट्राली पलट गई और शनि मंदिर में जा गिरे. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार लोगों को चोटें आई हैं. यह सभी लोग मजदूर हैं. घायलों को पीएचसी तियारा पहुंचाया गया, जहां पर तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
3 व्यक्ति टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर
बीएमओ तियारा डॉ. संजय भारद्वाज ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पलटने की जानकारी मिलते ही दो एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजे गए. उन्होंने बताया कि घायल जगदेव और चमेल सिंह की हालत गंभीर है, जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं, चैन सिंह, अजय, जोगिंदर, कुंजू, कुलवीर को भी चोटें आई हैं, जिनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी, SP ने रिहर्सल परेड का किया निरीक्षण