धर्मशालाः जिला कांगड़ा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 32 वर्षीय विवाहित महिला से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की खबर है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना गग्गल में दर्ज करवाई है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार घटना 19 अगस्त की है. बताया जा रहा है कि कि बुधवार को 7 युवक गग्गल से एक विवाहिता को एक वाहन में बैठाकर पहले उसे सलोल की तरफ ले गए, जहां उन्होंने जंगल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद युवक महिला को मैक्लोडगंज के एक होटल में ले गए, यहां भी उससे दुष्कर्म किया गया.
महिला को मेडिकल के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि 7 आरोपियों को अइडेंटिफाई कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- मंत्री सुखराम और उनकी दोनों बेटियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, होम क्वारंटाइन में रहेंगे
ये भी पढ़ें- गौशाला में मिला युवक और महिला का शव, पुलिस ने किया मामला दर्ज