धर्मशालाः जिला कांगड़ा के मैक्लोडगंज में तिब्बती मूल के नागरिक की मौत के बाद क्षेत्र को एहतियाती तौर पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिसके चलते न तो कोई मैक्लोडगंज जा सकेगा और न ही वहां से आ सकेगा. यह निर्णय जिला प्रशासन ने तिब्बती नागरिक की मौत के बाद लिया है.
बता दें कि यूएस से लौटा व्यक्ति 21 मार्च को दिल्ली से मैक्लोडगंज पहुंचा था. व्यक्ति शुरुआती जांच में मृतक का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि 69 वर्षीय मृतक हाल ही में यूएस से मैक्लोडगंज लौटा था. तबीयत खराब होने पर मृतक को जिला कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.
निजी अस्पताल को भी किया सील
अब प्रशासन ने निजी अस्पताल को भी सील कर दिया है. साथ ही निजी अस्पताल के स्टाफ को आइसोलेशन पर रखा गया है. दूसरी ओर, सोमवार शाम में डीसी कांगड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अपील करते हुए कहा कि जो विदेशों या अन्य राज्यों से आए लोग बिना किसी डर के सामने आएं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को बचा सकते हैं. उन्होंने लोगों को सावधानी बरतनें की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरसः सभी कार्यालय 26 मार्च तक रहेंगे बंद, कर्मचारियों से अपना स्थान न छोड़ने की अपील
ये भी पढ़ें- COVID-19: हिमाचल में लॉकडाउन का ऐलान, ये सुविधाएं रहेंगी बहाल, इनपर रहेगा प्रतिबंध