ETV Bharat / city

कांगड़ा में वैक्सीनेशन की तैयारी: 15 से 18 आयु वर्ग के 65 हजार छात्रों का 3 जनवरी से होगा टीकाकरण - हिमाचल में बच्चों का टीकाकरण

कांगड़ा जिले में 3 जनवरी (Covid vaccination from 3 January) से 15 से 18 साल तक के बच्चों को टीकाकरण शुरू (kangra ready for covid vaccination) होगा. केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद इसके लिए जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्कूलों में यह टीकाकरण अभियान चलाया (covid vaccine in kangra) जाएगा, जिसके तहत हर बच्चे को टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा.

kangra ready for covid vaccination
फोटो.
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 6:21 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के छात्रों के लिए तीन जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान (Covid vaccination from 3 January) आरंभ किया जाएगा. इसमें सरकारी तथा निजी स्कूलों के विद्यार्थियों सहित, आईटीआई, कोचिंग इंस्टीट्यूट इत्यादि को शामिल किया जाएगा. यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने शुक्रवार को कोविड टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी से की (kangra ready for covid vaccination) जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 100 के करीब स्कूलों में टीकाकरण सेशन (covid vaccine in kangra) लगाए जाएंगे. जिले में करीब 65000 विद्यार्थियों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस बाबत शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों को टीकाकरण अभियान के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर छात्रों को भी प्रेरित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे टीकाकरण करवा सकें.

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे आईकार्ड दिखाकर किसी भी नजदीक टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन की डोज ले सकते हैं. टीकाकरण सत्रों को लेकर स्कूलों को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा ताकि सभी पात्र विद्यार्थी कोविड की डोज ले सकें. उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रधानाचार्यों को टीकाकरण अभियान का अपने अपने स्कूलों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है ताकि कोविड टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल सके.

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास खंड अधिकारियों के माध्यम से पंचायतों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि संबंधित क्षेत्रों के सभी पात्र विद्यार्थियों के टीकाकरण के बारे में नियमित तौर पर जानकारी दें ताकि टीकाकरण से वंचित युवाओं को वैक्सीन की डोज दी जा सके. इससे पहले सीएमओ डॉ. गुरदर्शन ने कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के छात्रों के लिए तीन जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान (Covid vaccination from 3 January) आरंभ किया जाएगा. इसमें सरकारी तथा निजी स्कूलों के विद्यार्थियों सहित, आईटीआई, कोचिंग इंस्टीट्यूट इत्यादि को शामिल किया जाएगा. यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने शुक्रवार को कोविड टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी से की (kangra ready for covid vaccination) जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 100 के करीब स्कूलों में टीकाकरण सेशन (covid vaccine in kangra) लगाए जाएंगे. जिले में करीब 65000 विद्यार्थियों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस बाबत शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों को टीकाकरण अभियान के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर छात्रों को भी प्रेरित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे टीकाकरण करवा सकें.

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे आईकार्ड दिखाकर किसी भी नजदीक टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन की डोज ले सकते हैं. टीकाकरण सत्रों को लेकर स्कूलों को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा ताकि सभी पात्र विद्यार्थी कोविड की डोज ले सकें. उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रधानाचार्यों को टीकाकरण अभियान का अपने अपने स्कूलों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है ताकि कोविड टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल सके.

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास खंड अधिकारियों के माध्यम से पंचायतों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि संबंधित क्षेत्रों के सभी पात्र विद्यार्थियों के टीकाकरण के बारे में नियमित तौर पर जानकारी दें ताकि टीकाकरण से वंचित युवाओं को वैक्सीन की डोज दी जा सके. इससे पहले सीएमओ डॉ. गुरदर्शन ने कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.