धर्मशालाः दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर वापस जिला कांगड़ा आए 3 संदिग्ध मरीजों में से 2 की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसमें से 1 मरीज का सैंपल सही ढंग से न लिए जाने के कारण जांच के दौरान फेल हो गया. ऐसे में शुक्रवार को फिर से व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा.
वहीं जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से संबंधित 3 और संदिग्धों के सैंपल वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए टीएमसी भेजा गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला के बॉर्डर एरिया से संबंधित 3 मरीजों को जिला प्रशासन ने आइसोलेशन में भर्ती किया था. यह तीनों निजामुद्दीन की तबलीगी जमात के मरकज में शिरकत कर 13 से 20 मार्च के बीच कांगड़ा लौटे थे.
इनकी बुधवार को स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान वायरस संभावित लक्षणों को देखते हुए आइसोलेशन में भर्ती किया गया था और इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि मकरज में शामिल होने वाले 3 में से 2 मरीजों की सैंपल की रिपोर्ट वीरवार को सामान्य पाई गई है जबकि अन्य एक मरीज का सैंपल सही न होने के चलते उसका टेस्ट फिर से किया जाएगा. साथ ही मरकज में शामिल होने और 18 मार्च से पहले कांगड़ा आने वाले नूरपुर व इंदौरा के 3 अन्य संदिग्धों के सैंपल भी एहतियात के तौर पर जांच के लिए भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में 3 नए मामले पॉजिटिव, अब तक 270 की जांच