धर्मशाला: जिला कांगड़ा में 27 संदिग्ध मरीजों के जांचे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी मरीजों के सैंपल की जांच टांडा मेडिकल कॉलेज में की गई. इसके अलावा जिला कांगड़ा में कैटेगरी-ए के 8 मरीज धर्मशाला अस्पताल, कैटेगरी-बी के 17 मरीज छेब तथा कैटेगरी-सी के 592 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारंटाइन किया गया है.
इसके अलावा जिला कांगड़ा में अभी तक कोविड-19 के संक्रमित 2 ही मरीज हैं. जिन्हें टीएमसी के आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि आज 29 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं, राजधानी शिमला से भी राहत की खबर आई है. 7 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सैंपल में 3 सोलन जबकि 4 शिमला के थे. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने 7 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है.