ETV Bharat / city

कांगड़ा में 26 वर्षीय विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - कांगड़ा में 26 साल की महिला की मौत

जिला के देहरा परागपुर के सरदेई सलेटी गांव में एक विवाहिता की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान नीता देवी उम्र 26 साल के रुप में हुई है. घटना के बाद मृतिका के मायके वालों ने ससुरा पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

26 Years Old Women Died In Kangra
मृतिका
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 3:59 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 12:54 PM IST

कांगड़ा: जिला के देहरा परागपुर के सरदेई सलेटी गांव में एक विवाहिता की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान नीता देवी उम्र 26 साल के रुप में हुई है. घटना के बाद मृतिका के मायके वालों ने ससुरा पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में कांगड़ा के परागपुर के सरदेई सलेटी गांव में मृतिका नीता देवी की शादी हुई थी और दस महीने का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. घटना के बाद मृतिका को इलाज के लिए ज्वालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

वीडियो

मृतका के भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसकी बहन से दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी और उसने ऐसा कोई जिक्र नहीं किया कि वो बीमार है. उन्होंने बताया कि नीता को उसके ससुराल पक्ष ने मारा है, क्योंकि वो हमेसा उसको तंग करते थे.

एसएसआई गुरबख्स सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 498 ए 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कांगड़ा: जिला के देहरा परागपुर के सरदेई सलेटी गांव में एक विवाहिता की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान नीता देवी उम्र 26 साल के रुप में हुई है. घटना के बाद मृतिका के मायके वालों ने ससुरा पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में कांगड़ा के परागपुर के सरदेई सलेटी गांव में मृतिका नीता देवी की शादी हुई थी और दस महीने का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. घटना के बाद मृतिका को इलाज के लिए ज्वालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

वीडियो

मृतका के भाई सुनील कुमार ने बताया कि उसकी बहन से दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी और उसने ऐसा कोई जिक्र नहीं किया कि वो बीमार है. उन्होंने बताया कि नीता को उसके ससुराल पक्ष ने मारा है, क्योंकि वो हमेसा उसको तंग करते थे.

एसएसआई गुरबख्स सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 498 ए 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:सलेटी गांव में विवाहिता की मौत, मायकेवालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया

साल 2016 में 26 साल की विवाहिता नीता देवी की शादी सलेटी गांव में हुई थी
ज्वालाजी अस्पताल में पीड़िता ने तोड़ा दमBody:
ज्वालामुखी/देहरा (नितेश कुमार) : देेेहरा परागपुर के सरदेई सलेटी गांव में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मायकेवालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के परागपुर के सरदेई सलेटी गांव का यह मामला है। साल 2016 में 26 साल की विवाहिता नीता देवी की शादी सलेटी गांव में हुई थी। विवाहिता का दस महीने का बेटा भी है। ज्वालाजी अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ा है। मायके वालों ने पति और जेठ-जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के भाई सुनील कुमार और माँ ने बताया कि ससुराल वाले उसकी बहन को तंग और मारपीट करते थे। सुनील का यह भी कहना था कि उसकी बहन से दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी और उसने ऐसा कोई जिक्र नहीं किया कि वह बीमार है। उसकी बहन को ससुराल पक्ष ने मौत के घाट उतारा है। नीता की बहन की मौत भी 2 महीने पहले हुई थी।
बता दे कि रक्कड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार को गांव सरडदाई सलेटी की विवाहिता की ज्वालामुखी सिविल अस्पताल में मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस ने 498 ए-306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पति और जेठ-जेठानी को हिरासत में लिया है।

यह बोली पुलिस

पुलिस थाना रकड़ के एसएसआई गुरबख्स सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। 498 ए 306 आईपीसी के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। Conclusion:
Last Updated : Jan 1, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.