कांगड़ा/पालमपुरः महाराष्ट्र से स्पेशल रेलगाड़ी के माध्यम से प्रदेश पहुंचे लोगों को एचआरटीसी की बसों के माध्यम से जिला कांगड़ा के राधा स्वामी सत्संग परौर लाया गया. जिला ऊना से परौर तक 16 एचआरटीसी की बसों के माध्यम से 249 लोगों को लाया गया.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों की प्रारम्भिक जांच की गई है जिनमें से 28 लोग सिमटोमैटिक आए बाकि लोगों को होम क्वारंटाइन होने के लिए सम्बंधित उपमंडल के लिए रवाना कर दिया जाएगा. एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि यहां आने वाले सभी लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा की गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग सिमटोमैटिक आए हैं, उन्हें आगामी जांच के लिए पालमपुर अस्पताल में भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार यहां आने वाले सभी लोगों के लिए भोजन, चाय-पान इत्यादि का इंतजाम किया गया है. सभी 16 बसों को सेनिटाइज करने के बाद लोगों को घरों के लिए भेजा गया है. उन्होंने बाहरी क्षेत्र से लौटे लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने घरों में होम क्वारंटाइन हो और सरकारी आदेशों की अनुपालना करें.
वहीं, महाराष्ट्र से आए लोगों ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रदेश में पहुंचाने के लिए आभार प्रकट किया. लोगों ने जिला और पालमपुर प्रशासन द्वारा बस सुविधा और परौर में सभी के लिए खाने, चाय-पान के इंतजामों की सराहना की.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0 में आंशिक छूट पर CM जयराम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने की संभावना कम