ETV Bharat / city

युवक मंडल-नायब तहसीलदार के बीच बैठक, कुठेहड प्रोजेक्ट पर नहीं बनी सहमति

युवक मंडल चन्हौता के मच्छेतर स्थित कुठेहड प्रोजेक्ट की साइट पर तीसरे दिन भी काम रोक दिया. युवक मंडल ने गुरुवार को नायब तहसीलदार के साथ बैठक की लेकिन बैठक में भी कोई फैसला नहीं लिया गया.

Yuvak Mandal protest
युवक मंडल चन्हौता
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 12:21 PM IST

चंबा: युवक मंडल चन्हौता के मच्छेतर स्थित कुठेहड प्रोजेक्ट की साइट पर काम बंद करने के बाद बैठक हुई. बैठक में भी सहमति नहीं बनी जिसके चलते प्रोजेक्ट का काम तीसरे दिन भी बंद रहा. गुरुवार को नायब तहसीलदार होली और युवक मंडल की पुलिस की मौजूदगी में बैठक हुई.

इस दौरान युवक मंडल ने 40 बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला उठाया. साथ ही आर एंड आर प्लान के मुताबिक निर्माण में स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी की भी बात कही लेकिन उपरोक्त मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई. लिहाजा युवक मंडल ने दो टूक कहा है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता, काम ठप रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी.

वीडियो

युवक मंडल चन्हौता ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी रखा. तीसरे दिन प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार होली युवक मंडल से बातचीत के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान कंपनी प्रबंधन और पुलिस भी मौजूद रही. युवक मंडल ने दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत के दौरान 40 बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला प्रमुखता से रखा था लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी.

इसके साथ ही परियोजना के निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को काम देने का मुद्दा भी युवक मंडल ने रखा लेकिन प्रशासन की ओर से की यह पहल नाकाम रही. लिहाजा प्रोजेक्ट की मच्छेतर साइट पर काम गुरुवार को भी बंद रहा. युवक मंडल के सदस्य रोहित राही ने कहा कि उनकी मांगों में कंपनी में 40 बेरोजगारों को रोजगार देना समेत अन्य शामिल हैं, उनका कहना है कि अगर कंपनी प्रबंधन जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आगामी दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों की आर्थिकी मजबूत बनाने में CSIR की भूमिका अहमः राज्यपाल

चंबा: युवक मंडल चन्हौता के मच्छेतर स्थित कुठेहड प्रोजेक्ट की साइट पर काम बंद करने के बाद बैठक हुई. बैठक में भी सहमति नहीं बनी जिसके चलते प्रोजेक्ट का काम तीसरे दिन भी बंद रहा. गुरुवार को नायब तहसीलदार होली और युवक मंडल की पुलिस की मौजूदगी में बैठक हुई.

इस दौरान युवक मंडल ने 40 बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला उठाया. साथ ही आर एंड आर प्लान के मुताबिक निर्माण में स्थानीय लोगों की हिस्सेदारी की भी बात कही लेकिन उपरोक्त मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई. लिहाजा युवक मंडल ने दो टूक कहा है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता, काम ठप रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी.

वीडियो

युवक मंडल चन्हौता ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी रखा. तीसरे दिन प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार होली युवक मंडल से बातचीत के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान कंपनी प्रबंधन और पुलिस भी मौजूद रही. युवक मंडल ने दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत के दौरान 40 बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला प्रमुखता से रखा था लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी.

इसके साथ ही परियोजना के निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को काम देने का मुद्दा भी युवक मंडल ने रखा लेकिन प्रशासन की ओर से की यह पहल नाकाम रही. लिहाजा प्रोजेक्ट की मच्छेतर साइट पर काम गुरुवार को भी बंद रहा. युवक मंडल के सदस्य रोहित राही ने कहा कि उनकी मांगों में कंपनी में 40 बेरोजगारों को रोजगार देना समेत अन्य शामिल हैं, उनका कहना है कि अगर कंपनी प्रबंधन जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आगामी दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों की आर्थिकी मजबूत बनाने में CSIR की भूमिका अहमः राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.