ETV Bharat / city

नगर पंचायत आनी-निरमंड में 7 अप्रैल को होगी वोटिंग, आदर्श आचार संहिता लागू

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि 22, 23 और 24 मार्च को उम्मीदवार आनी और निरमंड के तहसीलदार कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामाकंन पत्रों की छंटनी 25 मार्च को होगी, जबकि 27 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.

SDM Chet Singh
एसडीएम चेतसिंह
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 12:49 PM IST

आनी: नवनिर्वाचित नगर पंचायत आनी-निरमंड में सात अप्रैल को चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि सात अप्रैल को वोटिंग के बाद परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे.

तहसीलदार कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि 22, 23 और 24 मार्च को उम्मीदवार आनी और निरमंड के तहसीलदार कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामाकंन पत्रों की छंटनी 25 मार्च को होगी, जबकि 27 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. इसके तुरंत बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 मार्च से पूर्व सभी पोलिंग केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी. दोनों नगर पंचायतों में सात-सात वार्ड हैं.

आनी नगर पंचायत में सात वार्ड

वार्ड नंबर एक खोबड़ा तेशन, वार्ड नंबर दो बराड़ किरण, वार्ड नंबर तीन रानी बेहड़ा, वार्ड नंबर चार नालदेहरा, वार्ड नंबर पांच क्यार कॉलोनी, वार्ड नंबर 6 दोगरी, वार्ड नंबर सात रोपड़ी है.

निरमंड नगर पंचायत में सात वार्ड

नगर पंचायत निरमंड में शिरकोटी, शिगाऊली, डीम वार्ड, सुनारला वार्ड, भीऊंटा व पोकटू वार्ड और विषनु वार्ड शामिल है.

ये भी पढ़ें: पवन काजल का सरकार पर हमला, कहा: MC चुनाव में महंगाई-बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

आनी: नवनिर्वाचित नगर पंचायत आनी-निरमंड में सात अप्रैल को चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि सात अप्रैल को वोटिंग के बाद परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे.

तहसीलदार कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने बताया कि 22, 23 और 24 मार्च को उम्मीदवार आनी और निरमंड के तहसीलदार कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामाकंन पत्रों की छंटनी 25 मार्च को होगी, जबकि 27 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. इसके तुरंत बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 मार्च से पूर्व सभी पोलिंग केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी. दोनों नगर पंचायतों में सात-सात वार्ड हैं.

आनी नगर पंचायत में सात वार्ड

वार्ड नंबर एक खोबड़ा तेशन, वार्ड नंबर दो बराड़ किरण, वार्ड नंबर तीन रानी बेहड़ा, वार्ड नंबर चार नालदेहरा, वार्ड नंबर पांच क्यार कॉलोनी, वार्ड नंबर 6 दोगरी, वार्ड नंबर सात रोपड़ी है.

निरमंड नगर पंचायत में सात वार्ड

नगर पंचायत निरमंड में शिरकोटी, शिगाऊली, डीम वार्ड, सुनारला वार्ड, भीऊंटा व पोकटू वार्ड और विषनु वार्ड शामिल है.

ये भी पढ़ें: पवन काजल का सरकार पर हमला, कहा: MC चुनाव में महंगाई-बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.