चंबा: टोक्यो ओलंपिक्स में हॉकी में देश को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ियों का उनके गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत हो रहा है. उसी के तहत चंबा जिला के डलहौजी की ओसल पंचायत से सबंध रखने वाले वरुण शर्मा आज अपने गृह क्षेत्र पहुंचे. देविदेहरा पहुंचने पर जनता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान वन एव खेल मंत्री राकेश पठानिया और मुख्य सचेतक सहित चंबा-कांगड़ा से भाजपा के सांसद किशन कपूर भी उपस्थित रहे.
वरुण कुमार को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. वरुण ने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे कई हाथ हैं, जिनकी बदौलत उन्होंने ओलंपिक में अपना बेहतर प्रदर्शन किया और हॉकी टीम ने देश के नाम पदक लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. वरुण ने कहा कि हिमाचल के युवाओं को आगे लाने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे और आने वाले समय में देश को गोल्ड दिलाएंगे. वरुण शर्मा ने कहा कि देश के लिए मेडल लाना गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इनाम की घोषणा की है, डीएसपी के पद के बारे में विचार करूंगा, मेरी पहले से नौकरी है, लेकिन हिमाचल के लिए बेहतर खिलाड़ी दे पाने के लिए हमेशा आगे रहूंगा और यहां से कई वरुण पैदा होंगे.
वहीं, दूसरी और प्रदेश के वन एव खेल मंत्री राकेश पठानिया का कहना है कि वरुण के लिए राष्ट्रपति के हाथों 17 तारीख को इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा वरुण के गांव तक सड़क पहुंचेगी और बीस लाख की लागत से वहां खेल मैदान बनेगा और दस लाख अन्य कार्य के लिए दिया गया है. राकेश पठानिया का कहना है कि सांसद किशन कपूर और वरुण के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को खेलों में आगे ले जाने के लिए सरकार प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें :चौपाल में दो युवकों पर भालुओं ने किया हमला, गंभीर हालत में IGMC रेफर