चंबाः पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत तुन्नूहट्टी स्थित इंटर स्टेट बैरियर पर पुलिस ने दो युवकों को 1 किलो 269 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है. दोनो युवक चुराह क्षेत्र के रहने वाले हैं. बहरहाल दोनों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है. मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरूल ने की है.
चुवाड़ी में दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार यातायात निरीक्षण चौकी तुन्नूहट्टी की टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान बैरियर के पास से गुजर रही गाड़ी को निरीक्षण के लिए रोका गया. इस दौरान दोनों के कब्जे से 1 किलो 269 ग्राम चरस बरामद हुई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय रशीद खान और 28 साल के आरिफ खान निवासी चुराह के तौर पर हुई है. दोनो के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा-20, 25, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.
नशे के खिलाफ विशेष अभियान
बता दें कि जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है, जिसके तहत पुलिस को जिले में नशे कारोबार में संलिप्त लोगों को दबोचने में सफलता मिल रही है.