ETV Bharat / city

रावी नदी से मिले 2 शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त - पहला शव चमेरा डैम-3 में मिला

पुलिस को पहला शव चमेरा डैम-3 में मिला, जबकि दूसरा शव कलसूई के पास पत्थरों के बीच फंसा था. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों शव खड़ामुख बांध में गिरी गाड़ी में सवार लोगों के माने जा रहे हैं.

two dead body recovered in chamba from chamera dam-3
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 10:48 PM IST

चंबा: रावी नदी पर बने एनएचपीसी के चमेरा डैम-3 और कलसूई से दो शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में ले लिए हैं.दोनों शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस को पहला शव चमेरा डैम-3 में मिला, जबकि दूसरा शव कलसूई के पास पत्थरों के बीच फंसा था. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों शव खड़ामुख बांध में गिरी गाड़ी में सवार लोगों के माने जा रहे हैं. बता दें कि चार सितंबर को सवारियां छोड़ कर भरमौर से चंबा की ओर लौट रही गाड़ी खड़ामुख के पास चमेरा डैम- तीन में समा गई थी. गाड़ी में सवार दो लोग लापता हो गए थे.

सर्च आप्रेशन चलाने के बाद भी गाड़ी में सवार लोगों का कोई पता नहीं चल पाया था. उधर, बुधवार को पुलिस थाना भरमौर को सूचना मिली खडामुख बांध में एक शव दिखा है. शव मिलने का पता लगते ही खड़ामुख में गाड़ी समेत डूबे दोनों व्यक्तियों के परिजन भी वहां पर पहुंच गए थे. बहरहाल अभी शवों की शिनाख्त समेत अन्य औपचारिकताएं की जा रही है.

चंबा: रावी नदी पर बने एनएचपीसी के चमेरा डैम-3 और कलसूई से दो शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में ले लिए हैं.दोनों शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस को पहला शव चमेरा डैम-3 में मिला, जबकि दूसरा शव कलसूई के पास पत्थरों के बीच फंसा था. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों शव खड़ामुख बांध में गिरी गाड़ी में सवार लोगों के माने जा रहे हैं. बता दें कि चार सितंबर को सवारियां छोड़ कर भरमौर से चंबा की ओर लौट रही गाड़ी खड़ामुख के पास चमेरा डैम- तीन में समा गई थी. गाड़ी में सवार दो लोग लापता हो गए थे.

सर्च आप्रेशन चलाने के बाद भी गाड़ी में सवार लोगों का कोई पता नहीं चल पाया था. उधर, बुधवार को पुलिस थाना भरमौर को सूचना मिली खडामुख बांध में एक शव दिखा है. शव मिलने का पता लगते ही खड़ामुख में गाड़ी समेत डूबे दोनों व्यक्तियों के परिजन भी वहां पर पहुंच गए थे. बहरहाल अभी शवों की शिनाख्त समेत अन्य औपचारिकताएं की जा रही है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
भरमौर एनएच पर रावी पर बने एनएचपीसी के चमेरा चरण तीन के बांध और नदी के बीच कलसूई में दो अलग-अलग शव बरामद किए गए है। पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में ले लिए है। वहीं दोनों मामलों में शव की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है। आरंभिक तौर पर खडामुख बांध में गिरी गाड़ी के लापता दो सवारों के माने जा रहे है। बहरहाल पुलिस मामलों की छानबीन में जुट गई है।
Body:बता दें कि चार सितंबर को सवारियां छोड़ कर भरमौर से चंबा की ओर लौट रही गाड़ी हादसे का शिकार होकर खडामुख स्थित चमेरा चरण तीन के बांध में समा गई थी। जबकि वाहन सवार दो लोग लापता हो गए थे। सर्च आप्रेशन चलाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका था। उधर, बुधवार को पुलिस थाना भरमौर को सूचना मिली खडामुख बांध में एक शव दिखा है। जिस पर एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। Conclusion:वहीं बुधवार देर शाम को भरमौर एनएच पर ही कलसूई के पास रावी नदी में भी शव बरामद किया गया है। कलसूई गेट के पास ग्रामीणों ने देर शाम रावी नदी में एक शव पत्थरो में फंसा देखा तो उन्होंने आस पास के लोगो को इस बारे में सूचित किया। कलसूई में शव होने का पता लगते ही रजेरा के सेईल गांव से खड़ामुख में गाड़ी समेत डूबे 2 व्यक्तियों के परिजन भी वहां पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला। वही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है। बहरहाल अब शवों की शिनाख्त समेत अन्य औपचारिकताएं की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.