ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

हिमाचल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त (Himachal cadre retired IAS officer Tarun Kapoor) किए गए हैं. नगर निगम शिमला के शांति विहार वार्ड में (Shanti Vihar ward of Shimla) स्वागत गेट पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाने का मामला गरमा गया है. कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने नगर निगम महापौर सत्या कौंडल के खिलाफ मोर्चा दिया है और महापौर पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया कि महापौर तानाशाही रवैया अपनाकर (Municipal Corporation Shimla) अपने पद का दुरुपयोग कर रही है. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 2, 2022, 5:01 PM IST

हिमाचल कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त: हिमाचल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त (Himachal cadre retired IAS officer Tarun Kapoor) किए गए हैं.

नगर निगम शिमला: 'कमल' के फूल को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने महापौर पर लगाए आरोप: नगर निगम शिमला के शांति विहार वार्ड में (Shanti Vihar ward of Shimla) स्वागत गेट पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाने का मामला गरमा गया है. कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने नगर निगम महापौर सत्या कौंडल के खिलाफ मोर्चा दिया है और महापौर पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया कि महापौर तानाशाही रवैया अपनाकर (Municipal Corporation Shimla) अपने पद का दुरुपयोग कर रही है.

11965 फीट ऊंची चूड़धार चोटी: 14 किमी ट्रैक का काम शुरू, पर्यटकों को ये मिलेंगी सुविधाएं: समुद्रतल से 11965 फीट की उंचाई पर स्थित सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की राहें अब आसान हो जाएंगी, क्योंकि यहां हर साल हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए एक बेहतर ट्रैक रूट का निर्माण किया जा रहा (Development works start in churdhar)है. इसके अलावा 14 किलोमीटर के इस ट्रैक में पर्यटकों को कई बुनियादी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिसका अक्सर चोटी पर अभाव रहता है.

पांवटा सिविल हॉस्पिटल में निःशुल्क होंगे गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड, इस अस्पताल के साथ MOU साइन: पांवटा सिविल हॉस्पिटल में (Paonta Civil Hospital) गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए सोमवार को सिविल अस्पताल और साईं अस्पताल पांवटा साहिब के मध्य एक एमओयू साइन हो गया है. जब तक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में नियमित रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती है तब तक साईं अस्पताल पांवटा साहिब में गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाएगा.

कुल्लू कांग्रेस ने भुंतर वैली ब्रिज की अर्थी यात्रा निकाली, सुंदर ठाकुर ने सरकार पर लगाए ये आरोप: सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. सोमवार को कुल्लू कांग्रेस कमेटी की ओर से भुंतर बाजार में भुंतर वैली ब्रिज की अर्थी यात्रा निकाली गई. कुल्लू सदर से कांग्रेस के विधायक सुंदर ठाकुर (Congress MLA from Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुल का दोबारा से निर्माण किया जाएगा.

पांवटा से किल्लौड़ के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू, ऊर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना: पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव किल्लौड़ से लेकर पांवटा तक (HRTC bus service started from Paonta to Killaur) सरकारी एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाई. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सोलन में प्रतिभा सिंह का स्वागत, संगठन में दिया फेरबदल का संकेत: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रतिभा सिंह सोलन पहुंची. प्रवेश द्वार परवाणू से लेकर जगह -जगह कार्यकर्ताओं ने सोलन तक नारों और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत (Congress workers welcomed Pratibha Singh)किया. प्रतिभा सिंह के साथ इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यूनिफॉर्म सिविल कोड: अधिकारियों को स्टडी के लिए कहा गया: जयराम ठाकुर: यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code)को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि उत्तराखंड इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम भी इस विषय पर स्वाभाविक रूप से विचार कर रहे है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि इसको लेकर पूरी स्टडी करे. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ भी मंथन किया जाएगा.

Himachal Weather Update: 3 और 4 मई को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, येलो अलर्ट जारी: प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी. वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की बात कही (Rain and hailstorm in Himachal till May 5)है.वहीं, 18 सालों में सबसे कम बारिश अप्रैल महीने में दर्ज की गई है.

दिल्ली की तरह हिमाचल का कर्ज भी खत्म करेगी AAP: अजय दत्त शर्मा: हिमाचल में विधानसभा (Himachal assembly election 2022) चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी अब एक्टिव मोड में आ गई है. इसी कड़ी में सोमवार को हमीरपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित (Aam Aadmi Party meeting in Hamirpur) हुई.

हिमाचल कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त: हिमाचल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त (Himachal cadre retired IAS officer Tarun Kapoor) किए गए हैं.

नगर निगम शिमला: 'कमल' के फूल को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने महापौर पर लगाए आरोप: नगर निगम शिमला के शांति विहार वार्ड में (Shanti Vihar ward of Shimla) स्वागत गेट पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाने का मामला गरमा गया है. कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने नगर निगम महापौर सत्या कौंडल के खिलाफ मोर्चा दिया है और महापौर पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया कि महापौर तानाशाही रवैया अपनाकर (Municipal Corporation Shimla) अपने पद का दुरुपयोग कर रही है.

11965 फीट ऊंची चूड़धार चोटी: 14 किमी ट्रैक का काम शुरू, पर्यटकों को ये मिलेंगी सुविधाएं: समुद्रतल से 11965 फीट की उंचाई पर स्थित सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की राहें अब आसान हो जाएंगी, क्योंकि यहां हर साल हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए एक बेहतर ट्रैक रूट का निर्माण किया जा रहा (Development works start in churdhar)है. इसके अलावा 14 किलोमीटर के इस ट्रैक में पर्यटकों को कई बुनियादी सुविधाएं भी मिलेंगी, जिसका अक्सर चोटी पर अभाव रहता है.

पांवटा सिविल हॉस्पिटल में निःशुल्क होंगे गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड, इस अस्पताल के साथ MOU साइन: पांवटा सिविल हॉस्पिटल में (Paonta Civil Hospital) गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए सोमवार को सिविल अस्पताल और साईं अस्पताल पांवटा साहिब के मध्य एक एमओयू साइन हो गया है. जब तक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में नियमित रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती है तब तक साईं अस्पताल पांवटा साहिब में गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाएगा.

कुल्लू कांग्रेस ने भुंतर वैली ब्रिज की अर्थी यात्रा निकाली, सुंदर ठाकुर ने सरकार पर लगाए ये आरोप: सरवरी में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कुल्लू कांग्रेस कमेटी उग्र हो गई है. सोमवार को कुल्लू कांग्रेस कमेटी की ओर से भुंतर बाजार में भुंतर वैली ब्रिज की अर्थी यात्रा निकाली गई. कुल्लू सदर से कांग्रेस के विधायक सुंदर ठाकुर (Congress MLA from Kullu Sadar Sunder Thakur) ने कहा कि अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुल का दोबारा से निर्माण किया जाएगा.

पांवटा से किल्लौड़ के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू, ऊर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना: पांवटा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव किल्लौड़ से लेकर पांवटा तक (HRTC bus service started from Paonta to Killaur) सरकारी एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाई. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सोलन में प्रतिभा सिंह का स्वागत, संगठन में दिया फेरबदल का संकेत: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रतिभा सिंह सोलन पहुंची. प्रवेश द्वार परवाणू से लेकर जगह -जगह कार्यकर्ताओं ने सोलन तक नारों और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत (Congress workers welcomed Pratibha Singh)किया. प्रतिभा सिंह के साथ इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यूनिफॉर्म सिविल कोड: अधिकारियों को स्टडी के लिए कहा गया: जयराम ठाकुर: यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code)को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि उत्तराखंड इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम भी इस विषय पर स्वाभाविक रूप से विचार कर रहे है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि इसको लेकर पूरी स्टडी करे. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ भी मंथन किया जाएगा.

Himachal Weather Update: 3 और 4 मई को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, येलो अलर्ट जारी: प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी. वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की बात कही (Rain and hailstorm in Himachal till May 5)है.वहीं, 18 सालों में सबसे कम बारिश अप्रैल महीने में दर्ज की गई है.

दिल्ली की तरह हिमाचल का कर्ज भी खत्म करेगी AAP: अजय दत्त शर्मा: हिमाचल में विधानसभा (Himachal assembly election 2022) चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी अब एक्टिव मोड में आ गई है. इसी कड़ी में सोमवार को हमीरपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित (Aam Aadmi Party meeting in Hamirpur) हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.